मोहला के वार्ड नं.16 निवासी गोविन्द तारम के आवास का हुआ फीता काट कर शुभांरम
*- आवास पूर्ण होने पर घर का जिला भाजपा ऩे फीता काट कर किया हितग्राही के आवास का शुभारंभ..
दी बधाई..
वार्ड के व अन्य स्वीकृत आवास का किया भूमिपूजन..
मोहला-सामाचार…
हर व्यक्ति और परिवार की जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता और सपना अपना खुद का मकान होने का होता है। ऐसे परिवार जो आर्थिक समस्या के चलते अपना खुद का मकान बनाने में सक्षम नहीं होते हैं। उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना अपने अरमानों को पूरा कर रहा है। ग्राम पंचायत मेहता के वार्ड नं. 16 के निवासी,गोविंद तारम जिन्होने अपना आवास प्रं मं. योजना के अन्तर्गत व स्वयं की अतिरिक्त राशि लगाकर बनाया। जिसका शुभारंभ फीता काटकर जिला भाजपा अध्यक्ष मदन साहु ने किया। आवास को सजाया गया। आवास को पाकर हितग्राही गोविन्द तारम ने कहा कि, हमने स्वयं की अतिरिक्त राशि लगा कर प्र मं आवास को बेहतर बनाया आज खुशी हुई यह सब पाकर, क्योंकि कि पहले हम टीन टप्पर, झोपड़ी में रहा करते हैं.. आज पक्का बन गया। मै सरकार व शासन प्रशासन के अधिकारियों को धन्यवाद देता हूँ.. जो मेरे आवास के शुभारंभ मे पहुंचे..
जिला भाजपा अध्यक्ष मदन साहु ने कहा कि प्रं.मं.आवास योजना के अन्तर्गत मोहला के तारम परिवार में आने का मौका मिला, खुशी हुई सचमुच लगा कि , प्रधानमंत्री मोदी जी के सपनों का भारत साकार हो रहा है, पूर्व भूपेश सरकार ने जो गरीब के आवास को रोका, लेकिन जिले मे आनेवाले समय हर जगह गृह प्रवेश दिखने को मिलेगा। विकसित भारत की संकल्पना साकार व मोर अधिकार मोर आवास की कल्पना साकार होते दिख रही है।
इस अवसर पर जिला शोसल मीडिया प्रभारी योगेन्द्र सिंगने, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष मोनू वर्मा,, वार्ड वासी, व जनपद मोहला के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट…