BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
Newsछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

विधायक ने किया सामुदायिक भवन  एवं रंगमंच का भुमि पूजन.

विधायक ने कुम्हारटोला में सामुदायिक भवन एवं रंगमंच का किया भूमिपूजन

मोहला: मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने ग्राम पंचायत भरीटोला अंतर्गत कुम्हारटोला में विधायक निधि से स्वीकृत सामुदायिक भवन स्वीकृत राशि 04 लाख तथा विधायक निधि से ही रंगमंच निर्माण स्वीकृत राशि 02 लाख का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष दिनेश शाह मंडावी, सरपंच सरस्वती उशारे, सुभाष उशारे, देवानंद कौशिक, फूलसिंह धलेंद्र, गुहा राम केसरी, पुनारद केसरी, कला बाई पटेल, अंजोरी केसरी, बलराम पाड़े, मीठा लाल ढलेंद्र, वहीद खान, देवंतीन केसरी, रूतन भूआर्य, चूरामणि ढलेंद्र आदि उपस्थित रहें
इसी प्रकार विधायक मंडावी ने जिला मुख्यालय मोहला में जिला खनिज न्यास मद से स्वीकृत सीसी सड़क निर्माण मुख्य मार्ग सरस्वती शिशु मंदिर से शीतला मंदिर तक तथा सीसी सड़क विधायक निधि लागत राशि 04 लाख वार्ड नंबर 16 में इंदिरा आवास पारा में भूमिपुजन किया।
इस अवसर पर सरपंच सरस्वती ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष गामीता लोनहारे, दिलीप सिगने, उपसरपंच अब्दुल खालिक, सुरजीत ठाकुर सहित ग्रामीण उपस्थित रहें

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट..

Back to top button
error: Content is protected !!