विधायक ने सांगली पंचायत में 41 लाख के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण
सांगली में बाजार शेड, चीरचारी में रंग मंच तथा बोटेझर में सामुदायिक भवन का किया उदघाटन
मोहला: मोहला-मानपुर विधायक इन्द्रशाह मंडावी गुरुवार को भोजटोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सांगली के दौरे में रहें जहां उन्होंने चीरचारी एवं बोटेझर का भी दौरा किया एवं ग्रामीणों से मुलाकात किया। इस दौरान सांगली में 35 लाख स्वीकृत राशि के बाजार शेड, चीरचारी में 2 लाख स्वीकृत राशि के रंग मंच, बोटेझर में 4 लाख स्वीकृत राशि के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित किया एवं कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए कोई कमी नहीं होगी। क्षेत्र के विकास में पिछले पांच साल में जो द्रुत विकास हुआ है, मेरा प्रयास है कि विकास की यह गति लगातार बनी रहे। पिछले पांच साल में हमने भोजटोला क्षेत्र के विकास के लिए पुल पुलिया, सड़क, धान खरीदी केंद्र, विद्युत सब स्टेशन, हाइ स्कूल भवन जैसे विकास कार्य किए है। इसी प्रकार आप सबके आशीर्वाद से इस बार भी विकास कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर सरपंच करण कुमेटी, प्रेम सिंह चंद्रवंशी ग्राम पटेल, गेंद राम नेताम, मदन साहू, पूना राम हिड़को, रोहिदास साहू, जनपद अध्यक्ष लगनू राम चंद्रवंशी, राजेंद्र जुरेशिया, नोहरू कुमेटी, कुमार कोरेटी, जवाहर बोगा, रामदेव मंडावी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।