BREAKING
राजनांदगांव विभाग अंतर्गत अंबागढ़ चौकी जिला में संतों की सामाजिक समरसता यात्रा की समय एवं स्थान सारण... - जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष/ जनपद सदस्य, सरपंच, पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओ... - महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का हुआ वृहद सम्मान समारोह संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव..
छत्तीसगढ़डौंडीडौंडीलोहारादल्लीराजहराबालोद

डौंडी में रानी दुर्गावती शहादत दिवस कार्यक्रम पर शामिल हुए युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम।

डौंडी में रानी दुर्गावती शहादत दिवस कार्यक्रम पर शामिल हुए युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम।

डौंडी:-

आज डौंडी में गोडवाना भवन में आयोजित रानी दुर्गावती शहादत दिवस मनाया गया विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए डौंडी लोहारा के युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोला राम नेताम तथा विशेष अतिथि , बिरझू कुरेटी शामिल हुए तथा अध्यक्षता गिरवर टेकाम शर्कल अध्यक्ष लखन सिंह हिडकी शामिल हुए

जिसमे आस पास से आय समाज के पदाधिकारी तथा सामाजिक लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए जिसमे समाज के  युवा प्रकोष्ठ शर्कल अध्यक्ष पवन गोटा , दौलत कोड़े ,श्री मति मोमबाई मरकाम,देवनारायण गोटा, छबीलाल मरकाम, वंदना कौर,भूमिका भुआर्य,  मीनाक्षी अकोला, वैभव लक्ष्मी, फुलवाशन,महेश्वरी बाई,भगवती सोरी, राजुला बाई,कोरेटी,आदि सभी सामाजिक लोग उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!