छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ की राष्ट्रीय अधिवेशन की समीक्षा बैठक दल्ली राजहरा में संपन्न हुआ।

राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ की राष्ट्रीय अधिवेशन की समीक्षा बैठक दल्ली राजहरा में संपन्न हुआ।


दल्लीराजहरा:-

राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ भारत मे 7 वॉ राष्ट्रीय अधिवेशन
दिनांक 16, 17 जून 2024 दिन-रविवार,   और सोमवार  को जलाराम वाटिका, दुर्ग, छत्तीसगढ़ में  रखा गया  है l जिसका  मुख्य अतिथि मान. श्री पृथ्वीश भट्टाचार्य जी मान. श्री मनोज कुमार मिश्रा सम्मेलन  का
उद्देश्य- डाकघर में कार्यरत अल्प बचत अभिकर्ताओं के व्यवसाव के अस्तित्व को बचाने के लिये संघर्ष करना है । उक्त अधिवेशन में सभी पदाधिकारीगण समेत बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, असम, पश्चिम बंगाल, त्रिप्रा, केरल, झारखंड, उड़ीसा समेत देश के हजारों अभिकर्ता शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ के अभिकर्ताओं का सौभाग्य होगा कि देशभर के अभिकर्ता छत्तीसगढ़ की धरती पर एक साथ होंगे। एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के कुशल मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी का गठन एवं प्रदेश के विभिन्न जिला कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा की जायेगी। 

ऐसे पवित्र अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रत्येक जिले, तहसील, ब्लॉक के अभिकर्ता अपनी कार्यकारिणी के साथ बड़े पैमाने पर उक्त अधिवेशन में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने कीअपील की है। अधिवेशन की तैयारी  की समीक्षा बैठक के लिए दुर्ग से राजेश बाफना विजय शंकर गुप्ता मनोज सिंह एवं जम्मू भंडारी पहुंचे थे इस समीक्षा बैठक में दल्ली राजहरा के अमरचंद जैन  प्रेम शंकर सिंह विनोद वर्मा विनोद जायसवाल निलेश श्रीवास्तव  पन्नालाल जैन  सुरेश ठाकुर  उपस्थित थे l

Back to top button
error: Content is protected !!