छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

बोईरडीह डेम में डूबने से हुई मौत को लेकर मृतक नरेश कुमार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त करने हेतु मृतक के परिवार ने एस.पी.कार्यालय बालोद पहुंचकर किया आवेदन जमा।

बोईरडीह डेम में डूबने से हुई मौत को लेकर मृतक नरेश कुमार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त करने हेतु मृतक के परिवार ने एस.पी.कार्यालय बालोद पहुंचकर किया आवेदन जमा।

दल्लीराजहरा:-

मृतक नरेश कुमार की मृत्यु दिनांक-09/05/2024 को बोइरडीह डैम में डूबने से मृत्यु हो गई थी।जिसका FIR थाना महामाया में किया गया था।


थाना महामाया द्वारा मर्ग क्रमांक -03/24 को जांच किया गया है।जिसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट मृतक के परिवार वाले को अभी तक प्राप्त ना होने की स्थिति में मृतक के परिवार जन द्वारा बालोद एस.पी.कार्यलय पहुंच कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट अतिसीघ्र प्रदान करने हेतु आवेदन जमा किया गया।


बालोद एस. पी. सर द्वारा एक सप्ताह के अन्दर जानकारी देने की बात कहकर आश्वासन दिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!