छत्तीसगढ़डौंडीडौंडीलोहारादल्लीराजहरा
डौंडी ब्लाक के ग्राम मडियाकट्टा में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए राजपरिवार के युवराज निवेंद्र टेकाम।

डौंडी ब्लाक के ग्राम मडियाकट्टा में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए राजपरिवार के युवराज निवेंद्र टेकाम।
डौंडीलोहारा :-
डौंडी ब्लाक के ग्राम मडियाकट्टा में भारतीय जनता पार्टी के न्यू बनाने वाले रंजन कुमेटी के यहां नामकरण संस्कार कार्यक्रम रखा गया था जिसमे डौंडी लोहारा के युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम शामिल हुए जिसके साथ ही सभी भारतीय जनता पार्टी के पुराने पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता का भी सम्मेलन रखा गया था जिसमे मुख्य रूप से श्री टेकाम को बुलाया गया था।

तथा ग्राम के परंपरा के तहत राजपरिवार के राजकुमार का आरती फूल से स्वागत किया गया जिसमे मुख्य रूप से डौंडी नगर पंचायत अध्यक्ष सोमेश सोरी , अंगद टेकाम, साधना सोरी हितेश साहू , साधना सोरी, पवन साहू , बलदाऊ राजपूत, हीरा टेकाम शिव नूरेटी, तथा सभी कार्यकर्ता एवम ग्राम के ग्राम वाशी उपस्थित रहे।

