रायबरेली मे श्री राहुल गाँधी जी के प्रचार मे दिन रात सभाए एवं घर घर पहुंच प्रचार मे जुटे युवा कांग्रेस जिलाअध्यक्ष प्रशांत बोकडे
रायबरेली मे श्री राहुल गाँधी जी के प्रचार मे दिन रात सभाए एवं घर घर पहुंच प्रचार मे जुटे युवा कांग्रेस जिलाअध्यक्ष प्रशांत बोकडे
दल्लीराजहरा :-
इन दिनों रायबरेली लोकसभा चुनाव पर पुरे देश की नजर है यहां से इंडिया गटबंधन के प्रमुख नेता भावी प्रधानमंत्री श्री राहुल गाँधी जी रायबरेली लोकसभा से उम्मीदवार है, जहाँ युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने अपनी पूरी टीम उतार के रखी है इसी बिच ऊंचाहार विधानसभा प्रभारी प्रशांत बोकडे को मिली जिम्मेदारी को वे बखूबी निभा रहे है लगभग हर न्याय पंचायत ओर ग्राम सभाओ मे ताबड़तोड़ बैठक कर जन सभाओ को सम्बोधित कर रहे है।
ओर डोर टू डोर के जरिये लगभग 500 घरो तक राहुल जी प्रचार को लेकर पहुंच चुके है, राहुल जी की सभाओ मे सैकड़ो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के साथ स्वागत भी कर रहे है रायबरेली मे युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष को मिली इस बड़ी जिम्मेदारी से आने वाले दिनों मे युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकडे को कद बढ़ने की संभावना है|
#रायबरेली के राहुल