पत्रकार नीलेश श्रीवास्तव पर हुवा जानलेवा हमला।
पत्रकार नीलेश श्रीवास्तव पर हुवा जानलेवा हमला।
पुलिस से मांग पत्रकार सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की जाये।
दल्लीराजहरा :-
पत्रकार नीलेश श्रीवास्तव पर रात को लगभग 10:10 बजे कांग्रेस कार्यालय के आगे छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के पास गिरीश कुमार द्वारा जानलेवा हमला किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार पत्रकार नीलेश श्रीवास्तव जीवन यापन के लिए बीएसपी नगर प्रशासन कार्यलय में ठेका मजदूर के अंतर्गत गार्ड की नौकरी करते हैं। उसी कम्पनी में गिरीश कुमार सुपरवाइजर का काम करता है। डियूटी से छूटने के बाद पत्रकार नीलेश श्रीवास्तव ने गिरीश कुमार को फोन लगाकर कल ड्यूटी बदलना है इस सिलसिले में मिलना है निलेश श्रीवास्तव का सेकंड ड्यूटी नगर प्रशासक में था 10 से 15 मिनट में आता हूं सेकंड ड्यूटी समाप्त कर छत्तीसगढ़ सामनिवे समिति वाले रोड से घर जा रहा था वहां उनकी मुलाकात हुई ।
उसी दौरान रास्ते मे कांग्रेस कार्यालय के समीप छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के पास सुपरवाइजर गिरीश कुमार शराब के नशे में नीलेश श्रीवास्तव से मिला नीलेश श्रीवास्तव द्वारा कल किसी काम से अपने ड्यूटी को मेच्यूवल करने का निवेदन किया गया जिस पर गिरीश कुमार ने नीलेश को अश्लील माँ बहन की गाली देते हुवे कहा गया कि खुद को बहुत बड़ा पत्रकार समझता है। और अब काम मेरे से पड़ने पर निवेदन करने आया है। अश्लील गाली गलौज का नीलेश श्रीवास्तव ने विरोध किया तो गिरीश कुमार द्वारा नीलेश श्रीवास्तव को हाथ मुक्कों से मारना शुरू कर दिया गया। व चाकू अपने बाइक से चाकू निकाल लिया जिसके बाद पत्रकार नीलेश श्रीवास्तव द्वारा वहाँ से भागकर अपनी जान बचाई गई। इस पूरे मामले की रिपोर्ट स्थानीय राजहरा थाना में करा दी गई है। अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में आगे पुलिस द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।