छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा वार्ड क्रमांक 14 निवासी नरेश नागेश्वर बोरडिही डैम से लापता आत्महत्या के संदेह से खोजबीन जारी।

दल्लीराजहरा वार्ड क्रमांक 14 निवासी नरेश नागेश्वर बोरडिही डैम से लापता आत्महत्या के संदेह से खोजबीन जारी।

दल्लीराजहरा:-

लापता रात करीबन रात 9 से 10 बजे के बीच दल्लीराजहरा स्थित वार्ड क्रमांक 14 निवासी नरेश कुमार नागेश्वर पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद उम्र 24 वर्ष महामाया क्षेत्र बोरडिही डैम के पास बाइक को डैम ऊपर समपार पर बाइक खड़े करने के बाद रात 9 से 10 बजे के बीच में दोस्त को msg के द्वारा सूचना दिया की अब मैं नही रहूंगा । यह सूचना देने के बाद से मोबाइल बंद है। दोस्त द्वारा सूचना पाकर लापता व्यक्ति की खोजबीन करने पड़ोसियों के साथ रात में आया गया व खोजबीन रात 12 से 1 बजे तक चला लेकिन कुछ पता नहीं चलने के बाद घर चले गए।और रात में ही महामाया थाना में लापता होने की सूचना दिया गया।


जिसके पश्चात सुबह 7 बजे से महामाया पुलिस व वार्ड पार्षद और पड़ोसियों द्वारा नरेश को खोजने की कोशिस जारी है।
लेकिन अभी तक लापता व्यक्ति की कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सिर्फ व्यक्ति का 1 चप्पल डैम के किनारे मिला है
खोजबीन करनी की कोशिश जारी है। अभी तक व्यक्ति लापता है।

Back to top button
error: Content is protected !!