News

भाजपाईयों ने भोजराज नाग को वोट देने की अपील.. राजहरा के वार्ड 2 में किया जनसंपर्क…

भाजपाईयों ने भोजराज नाग को वोट देने की अपील.. राजहरा के वार्ड 2 में किया जनसंपर्क…

दल्लीराजहरा-

भाजपा नेताओ ने दल्ली राजहरा के वार्ड न 2 में किया जनसंपर्क | घर घर पहुच कर मोदी की योजनाओं के बारे में बताया और प्रत्याशी भोजराज नाग को वोट डालने का निवेदन किया | कांकेर लोकसभा प्रत्यासी भोजराज नाग को वार्ड वासियो का मिल रहा भरपूर समर्थन | वार्ड की महिलाओं ने खुद से बताया कि मोदी ने गारंटी दी थी कि हर महिलाओं को 1000 रुपये उनके खाते में आएगा कर के जो बोला वो किया हमारे खाते में पैसा आ गया है हमारा वोट मोदी व भाजपा प्रत्यासी भोजराज नाग को देने का अस्वासन भी दिया है | 

एक बार फिर मोदी सरकार व आपकी बार 400 पार के नारे के साथ पूरा वार्ड गूंज उठा | वार्ड के जनसंपर्क में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता गोविन्द वाधवानी, मनोज दुबे, मंडल महामंत्री महेन्द्र सिंह, जयदीप गुप्ता , स्वाधीन जैन, आशीष लालवानी, सुरेन्द बेहरा, सोमेश जायसवाल, बंटी चपड़े, भुषण निलमलकर, चन्द्रकान्त साहू, धर्मेन्द्र रावटे, गोपी यादव, बलदेव साहू , पिन्टू निलमलकर, सुनील नायक, जाबिर खान, अंकुश, डोमेन, जितेंद्र जायसवाल, मुकेश निलमलकर आदि उपस्थित थे |

Back to top button
error: Content is protected !!