BREAKING
- पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती चंद्राकर ग्राम आवास प्रगति सभा में हुई शामिल
डौंडीलोहारादल्लीराजहराबालोद

आपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष जारी रहेगा मनरेगा मेट संग

मनरेगा मेट संघ डौंडीलोहारा का संघर्ष जारी रहेगा।
डौंण्डीलोहारा- ब्लॉक मनरेगा मेंट संघ डौंडीलोहारा पंजीयन क्रमांक 23 196/12 है संघ के माध्यम से अपने हक और अधिकार के लिए प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत डौंडीलोहारा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पंकज देव जी तथा मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी श्री नायक जी को लिखित ज्ञापन दिया गया जिसमें कुछ ग्राम पंचायतों जैसे रीवागहन तथा परसाड़ीह (सू) में सरपंच पंचों तथा रोजगार सहायक की मनमानी से हमारे मेंट साथी जो कार्यरत है उन्हें बिना कारण बिना कुछ गलती के और बिना लिखित आदेश के कार्य से निकाला जा रहा है जो अवैधानिक रूप से अमान्य है जिसकी जानकारी संघ के माध्यम से अधिकारियों को दिया गया एवं बिना कारण के प्रशिक्षित मेंट साथियों को नहीं निकलने का आदेश समस्त पंचायतों में प्रेषित करने के लिए आग्रह किया गया यदि संघ की आग्रह का अवहेलना करता है तो संघ द्वारा उग्र कदम उठाते हुए उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार है इससे पहले संघ के माध्यम से कलेक्टर महोदय जी एवं जिला पंचायत बालोद में ज्ञापन दिया जा चुका है परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। आज मनरेगा के कार्य को प्रशिक्षित मेंट के बिना पंचों के माध्यम से करवाया जा रहा है जबकि पंच का कार्य पंचनामा करना व निगरानी करना होता है और इन्हीं पांचों के मनमानी की वजह से गोदी की गहराई नहीं के बराबर हो रहा है सिर्फ औपचारिकता निभाई जा रहा है मजदूर भी आज जितना राहत देने की कोशिश करो उल्टा मेंट साथियों पर हावी होने की कोशिश करता है मनरेगा मेंट संघ को तन मन धन से सहयोग करने वाले श्री विष्णु कोठारी अध्यक्ष मेंट संघ डौंडीलोहारा, कीर्तन देवांगन उपाध्यक्ष, ओंकार साहू कोषाध्यक्ष, नोहर साहू सचिव ,तीरथ साहू उपाध्यक्ष मेंट संघ जिला बालोद , प्रीतम साहू सचिव जिला मेंट संघ बालोद ,कविता चतुर्वेदी, पूर्णिमा प्रजापति, पूरंजन साहू, लोकेश्वरी देशलहरें, अश्वनी साहू, लता सांतर गीता बधेल ,ललिता ,जयश्री साहू ,शैलेंद्र मोहनमाला ,शिवकुमार, भूषण बसुरिया, नकुल चंद्राकर नेहरू कोसमा एवं अन्य मेट साथी उपस्थित हुए एवं आगामी बैठक 28 जून 2025 को संभावित है जिसमें आप सभी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

Back to top button
error: Content is protected !!