विधायक मंडावी ने भक्त माता कर्मा की पूजा-अर्चना कर मांगा आशीर्वाद

विधायक मंडावी ने भक्त माता कर्मा की पूजा-अर्चना कर मांगा आशीर्वाद
अंबागढ़ चौकी: ग्राम पंचायत आतरगांव में 25 मार्च को भक्त माता कर्मा जयंती साहू समाज द्वारा हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि इंद्रशाह मंडावी पूर्व संसदीय सचिव एवं विधायक मोहला-मानपुर ने माँ कर्मा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।



कार्यक्रम में बूटाकसा क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य खेम लाल साहू, ग्राम आतरगांव के प्रथम नागरिक हेमलता अमेला, शमेहतरराम साहू समाज मण्डल अध्यक्ष, झूमूकलाल मेश्राम उपसरपंच आतरगांव, लता साव, मेघा ढाले, गिरिजाबाई नायक, आसकरण मंडल उपाध्यक्ष पंडरीतराई, मानसिंह साहू, अध्यक्ष साहू समाज, विमलदास साहू सहित सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
विधायक मंडावी ने अपने उद्बोधन में साहू समाज सहित ग्रामीण बंधुओं, कार्यकर्ताओं को माता कर्मा द्वारा समाज उत्थान की दिशा में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को बताया एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।