तहसील कार्यालय की बदहाली स्थिति का जिम्मेदार कौन

डौंडीलोहारा,,,,,, तहसील कार्यालय डौडीं लोहारा मुख्यालय,विधान सभा का मुख्यालय,विकास खंड जनपद पंचायत का मुख्यालय नगरीय निकाय नगर पंचायत मुख्यालय जहां अधिकारियों से लेकर कर्मचारी व इस कार्यालय में क्षेत्र के समस्त क्षेत्रवासियों का शासकीय काम,जमीन संबधी रजिस्ट्रार आफिस व इस तहसील परिसर में वकीलों का परिसर व दंडाधिकारी जज व अनुविभागीय अधिकारी एस डी एम, तहसीलदार,नायाब तहसीलदार जैसे बड़े अधिकारी का कार्यालय आज बदहाली की स्थिति में है पिछले पांच वर्षों में पानी की किल्लत को कौन नही देखा अपने आंखों से आज तहसील कार्यालय की स्थिति जर्जर हो गई है भवन के छत से जर्जर मलबा अनेक बार गिर गया है पर सौभाग्य की कोई जन धन व गंभीर दुर्घटना नही हुई है पर सोमवार को तहसील परिसर में भीड़ व शासकीय कार्यो का यह दिन ज्यादा भीड़ रहती है पर अचानक छत का मलबा गिरने से लोग बाल बाल बचे ऐसा क्या कारण है की राजस्व के बड़े अधिकारी व लोअर कोर्ट व दंडाधिकारी अधिकारियों का यह तहसील कार्यालय आज बदहाली जर्जर होने को है क्षेत्र में दिग्गज बड़े नेता समय पर आये पर कोई जिम्मेदारी से इस पर गंभीरता से लेकर कोई समाधान नही निकाला जिसका खमियाजा आज हम सभी भोग रहे है शासन प्रशासन से राशि कार्यालय के लिए आती होगी पर जिम्मेदार कौन व इस बदहाली स्थिति का जिम्मेदार कौन पुछ रही है जनता*