नव निर्वाचित जिला पंचायत सम्मेलन के अवसर पर

संतोष पांडे सांसद ने कहा….
दुर्ग से विभाजित जिला राजनांदगांव बना कवर्धा बना, सहित खैरागढ़ मोहला मानपुर अम्बागढ चौकी बना सबने अपने आप मे एक इतिहास लिखा। मोहला मानपुर अम्बागढ चौकी मे जिला पंचायत सम्मेलन की बधाई। यह इस क्षेत्र के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। जिला चिकित्सा लय के निर्माण के साथ साथ, केन्द्रीय विद्यालय, सभी विभाग के कार्यलय खुलेगें, देश के पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री अटल जी छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के कारण यह स्वरूप इस क्षेत्र मे देखने को मिल रहा है। राजपाठ को लेकर कहा कि” मुखिया सो मुख चाहिए खान पान को एक, पाले पौसे संकल अंग तुलसी सहित विवेक।






अंतिम व्यक्ति तक आवास बिजली सड़क ,पिछड़ा शोषित पीड़ित का विकास करना ही चुने हुए जनप्रतिनिधियों का दायित्व है। गरीबों का कार्य पंचायती राज मे होता है। सभी मिलकर जिले मे विकास की गति को आगे बढायेगे।
नक्सलवाद पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, मार्च 2026तकयह खत्म हो जायेगा। मै सांसद के नाते कहना चाहुंगा कि, लाल आंतक का गढ कहे जाने वाला यह जिला अब तेजी से विकास के लिये जाना जायेगा ।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।