महंगी बिजली, दोगुने बिल और स्मार्ट मीटर के विरोध में छत्तीसगढ युवा कांग्रेस द्वारा ‘बिजली बिल जलाव’आंदोलन किया गया
महंगी बिजली, दोगुने बिल और स्मार्ट मीटर के विरोध में छत्तीसगढ युवा कांग्रेस द्वारा ‘बिजली बिल जलाव’आंदोलन किया गया
भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस व छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष के आव्हान पर बालोद जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रशांत बोकडे एवं दल्ली राजहरा युवा कांग्रेस अध्यक्ष परितोष हंसपाल के नेतृत्व में दल्ली राजहरा बिजली ऑफिस(चिखलकसा के सामने) *महंगी बिजली, दोगुने बिल और स्मार्ट मीटर के विरोध में छत्तीसगढ युवा कांग्रेस का ‘बिजली बिल जलाव’आंदोलन किया गया
, जिसमे उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों ने लगातार बिजली बिल में बढ़ोतरी के खिलाफ बिजली के बिल को जला कर विरोध प्रकट करते हुए शासन प्रशासन से बढ़ी हुई बिजली बिल कम करने और कटौती बन्द करने का आग्रह किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका दल्ली राजहरा के अध्यक्ष श्री शिबू नायर , ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री अशोक बाम्बेश्वर , मंडल अध्यक्ष विवेक मसीह एवम संतोष पांडेय ,जिला सैयुंक्त महासचिव विजय जोगदंड , झुग्गी झोपड़ी अध्यक्ष प्रदीप बबलू , अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष रूबी अन्थोनी , किसान मोर्चा अध्यक्ष नोमेश रामटेके
,
एन एस यू आई अध्यक्ष आकाश सिंह , घनाराम दाऊ ,लोकेश सिन्हा , कमल सेन , निहाल , सिद्धार्थ , सुधीर , खूबचंद , कमलजीत , इरफान ईशु ,शिवम ,टीकम इरफान , ईशु रंगारी,शिवम सारथी,
टीकम व बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर बिजली के बिल को जला कर विरोध प्रकट किया।