भाजपा शासन काल में सिटिकेड बनाकर कर रहे है मनमानी


बालोद जिला में शिक्षा विभाग की अनेक मनमानी व सेवा नियमों व शासन प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाकर विभाग के हर प्रक्रिया पर करोड़ो की खरीद फरोख्त ने सवालिया निशान लगा दिए है पर इस ज्ञान के मंदिर में शिक्षा विभाग में देश के धरोहर बच्चों के भविष्य पर अंधकार करने में कोई कसर नही छोड़ी कारण खुलकर भ्रष्टाचार व मनमानी व अपने आकाओं का हाथ व आकाओं को मोटी रकम भिजवाकर किस तरह सिटिकेड चलाया गया इसका ताजा उदाहरण जिला बालोद की शिक्षा विभाग व डौंडीलोहारा शिक्षा विभाग के शिक्षा अधिकारी का जिन्हे सत्ता सरकार के आला नेताओं का संरक्षण प्राप्त है व इतनी मनमानी व तानाशाही पर आला नेताओं की पहुंच उन्हे बचाने में लग जाते है इस विकास खंड में आदिवासी मुख्यमंत्री के राज में आदिवासी शिक्षको के साथ भेदभाव व बेइज्जती व सत्ता सरकार के इस शासन काल में भाजपा के जनपद सदस्य को जुता चप्पल से मारने की बात,आफिस कार्यालय में बेइज्जती व तानाशाही, राज्यपाल पुरस्कृत से सम्मानित शिक्षक को राजनितिक नेताओं व बड़े अधिकारियों द्वारा जिला बदर व संकुल समन्वयक व शिक्षको के साथ बदतमीजी ने इस विकास खंड पर सवालिया निशान लगा दिए है अभी हाल में बीजाभाठा में हुए ग्रामीणो का आक्रोश व चक्काजाम से उषा बोरकर की निलंबित प्रक्रिया में सबसे बड़ा दोषी विकास खंड शिक्षा अधिकारी है व जिला के बड़े अधिकारी इस प्रक्रिया में संलिप्त है ये अनेक बिंदू है जिस पर सोचनीय है
1-हिमांशु मिश्रा व अश्वन साहू का तबादला सूची में नाम नही
2-सत्ता पार्टी के शीर्ष नेता का संरक्षण
3–सीधे साधे सरल स्वभाव वाले अधिकारी इधर सै उधर
4–बेइमान अधिकारी बरकरार
5–शिकायत मात्र से बिना साक्ष्य कार्यवाही हो जाता है पर हिमांशु मिश्रा पर क्यों नही
6–उषा बोरकर का निलंबन अनुचित जो साल भर पूर्व का मामला था
7–उषा बोरकर पूर्व में दोषी पाई गई थी उस समय उसे क्यों निलंबित नही किया गया
8–सबसे बड़ा दोषी शिक्षा अधिकारी है जो नियम विरुद्ध कार्य किया, मनमानी किया पर उस पर निलंबन की बात तो दूर फेरबदल भी नहीं
9–उषा बोरकर में संलिप्त भ्रष्ट अधिकारी हिमांशु मिश्रा व सहायक शिक्षा अधिकारी अश्वन साहू अपने जगह बरकरार
10–जिला शिक्षा विभाग प्रभारी कोसरे स्वंय अपनी पत्नी को युक्तिकरण प्रक्रिया से दूर रखा जबकि वह अतिशेष है
11-उषा बोरकर को निलंबन आदेश में पी सी मरकले जिला शिक्षा अधिकारी का हस्ताक्षर नही
12–प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बालोद कोसरे ने उषा बोरकर को किया निलंबित