BREAKING
- दूरस्थ गांवों से डिजिटल कक्षाओं तक जमीनी बदलाव ‘विकसित भारत’ की मिसाल–केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. चं... लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी जिला भाजपा कार्यालय मोहला में प्रदेश संगठन महामंत्री का भव्य स्वागत हरेली तिहार : छत्तीसगढ़ी संस्कृति का पर्व, प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक राजू कुरैशी जंगली जानवरों की आमद से ग्रामीणों में दहशत, तेंदुए और हाथी का आतंक – कई गांव प्रभावित भ्रष्टाचारियों को बचाने जनता को किया जा रहा है परेशान-दिलीप वर्मा.... इसको कहते हैं चोरी ऊपर से सीना... - शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों का करें सुव्यवस्थित संचालन –कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजाप... कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण
छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोदरायपुर

दल्ली राजहरा के विभिन्न समस्या के निवारण के लिए मुख्य रूप से 8 सूत्री मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा द्वारा शासन प्रशासन को मांग पत्र के रूप में आवेदन दिया गया।

दल्ली राजहरा:

जर्जर सड़कों का पुन: निर्माण और तालाब ,नाले व डेम साइड की सुरक्षा के साथ पूर्ण रूप से सफाई करवाने मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय दंडाधिकारी दल्ली राजहरा को छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा ने ज्ञापन सौंपा।
छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष श्री जनक लाल ठाकुर जी (पूर्व विधायक )छत्तीसगढ़ माईंस श्रमिक संघ के पूर्व अध्यक्ष लल्लन कुमार साहू जी और वार्ड नं 14 के पूर्व पार्षद पति एवं समाज सेवी योगेश कुमार यादव जी ने पत्रकारों को बताया।
दल्लीराजहरा श्रमिक बस्ती के आम नागरिक 3 दशक पूर्व से प्राकृतिक संसाधन झरनों का पानी पीने के लिए एवं अपने दैनिक निस्तारी के लिए उपयोग करते आ रहे है , और कालान्तर में बी एस पी प्रबंधन सिर्फ आयरन ओर उत्पादन की होड़ में प्राकृतिक संसाधनों की संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया परिणामस्वरुप बारहमास बहने वाली झरनें/ नालें जो कि वार्ड कमांक-10.11.12.13.14.16. के बस्ती से बहकर डेम साइड में समाहित होती है. इसी तरह वार्ड क-१० का आधा हिस्सा व वार्ड क-15,16 का आधा हिस्सा 17.18.19.20.22.24 से बहते हुए चिखलाकसा, पथराटोला, अरमूरकसा कुसुमकसा शिकारीटोला से होते हुए आयरन युक्त मिट्टी गोंदली जलाशय में समाहित होती है. जिससे किसानों की कृषियुक्त जमीन में आयरन युक्त मिट्टी की परतें जमने लगी है।


बरसात के दिनों में पानी के साथ-साथ वेस्ट मटेरियल की आयरन युक्त मिट्टी को बहाकर प्राकृतिक झरनों/नाले को पाट रही है जिसके कारण पानी का स्त्रोत धीरे-धीरे कम होते जा रहा है, और जल संकट की समस्या गहराते जा रही है
शहीद गैरेज चौक से लेकर बीएस.पी. के दल्ली गेट नम्बर-1 तक रोड़ का हालात काफी खराब हो चुकी है, अतः हमारी सगठन छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा माँग करती है।
मांगे


(1) दल्लीराजहरा बस्ती में वार्ड नं 16 से वार्ड नं 12 की ओर व वार्ड नं 17 से वार्ड नं 13 की ओर बहने वाली प्राकृतिक झरनों और नालों में खदान क्षेत्र से बहकर आए आयरन युक्त मिटटी की सफाई कराई जाय जिससे वार्ड वासियों को दैनिक निस्तारी के लिए साफ पानी मिल पायें।
(2) दल्ली राजहरा के बहने वाली प्राकृतिक झरनों/नालों के बीच-बीच में कट बांध एवं प्राकृतिक जल स्त्रोत स्थान पर रिटर्निंग वाल्ब बनाई जाय जिससे जल स्रोत सुरक्षित हो सके। और दल्ली राजहरा के कुंआ, बोरवेल एवं अन्य जल स्त्रोतों का जल स्तर ऊपर आ सके।
(3) प्राकृतिक झरनों / नालों एवं डेम साइड की सफाई मशीनों से नहीं बल्कि मानवीकृत पद्धति से कार्य कराकर स्थानीय बेरोजगारों को कार्य उपलब्ध कराया जाय।
(4) शहीद अस्पताल से जायसवाल किराना स्टोर्स तक सी सी रोड का पुनः निर्माण कराया जाय।
(5)दल्ली राजहरा विकास में डी एम एफ की राशी की 70% हिस्सा को स्थानीय स्तर पर खर्च किया जाय।
(6) वार्ड नं 15 बैगा पारा में स्थित पुराने तालाब का गहरी करण व सफाई करायी जाय ताकि वार्ड वासियों को निस्तारी की सुविधा हो।
(7) शहीद गैरेज चौक से शहीद अस्पताल, शहीद चौक, बीएसपी रोड दल्ली गेट नं 1 तक कि जर्जर सड़क का बरसात से पूर्व पुनः निर्माण कराया जाय।
(8) नगर पालिका या शासन द्वारा निर्मित प्रत्येक गार्डन और खेल ग्राउंड की रखरखाव के लिए कर्मचारी की नियुक्ति की जाय।


उपरोक्त समस्याओं को गम्भीरता से विचार करते हुए अतिशीघ्र मांगों का निराकरण करने के लिए
मुख्य महाप्रबंधक लौह अयस्क खान समूह राजहरा, जिलाधीश जिला बालोद,
माननीय सांसद महोदय
कांकेर लोकसभा क्षेत्र,
माननीय श्रीमती अनिला भेड़िया जी विधायक
डौण्डी लोहारा विधानसभा क्षेत्र,
मुख्य नगर पालिका अधिकारी
नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा एवं नगर पालिका अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें संगठन के विभिन्न साथी राजकुमार,महादेव,हितेश,हरिशंकर,खेमराज सहित अन्य कामरेड साथी उपस्थित हुए और निवेदन करते हुए मांग पत्र दिया गया ।साथ ही उपरोक्त मांगों का निराकरण नहीं होने पर छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा किसी आंदोलन के लिए बाध्य होंगी ।

Back to top button
error: Content is protected !!