दल्ली राजहरा नगर की जनता लगातार विद्युत कटौती से परेशान हुई लामबंद करेगी मुख्यमंत्री से शिकायत

दल्ली राजहरा नगर की जनता लगातार विद्युत कटौती से परेशान हुई लामबंद करेगी मुख्यमंत्री से शिकायत
दल्ली राजहरा,
शब्बीर कुरैशी
लोह अयस्क नगरी दल्ली राजहरा में इस तूफानी मौसम में लगातार होने वाली विद्युत कटौती से जनता हलाकान हो चुकी है।
आंधी तूफान के मौसम के पहले विद्युत विभाग के द्वारा किसी प्रकार की तैयारी नहीं की गई अब बारिश होने पर लगातार कभी केबल जलना कभी ट्रांसफार्मर का जलना या कभी कोई अन्य यंत्रीकृत त्रुटि आना बदस्तूर जारी है।
ठीक जिस वक्त घर की ग्रहणीय अपने काम निपटाकर सोने की तैयारी करती हैं इस वक्त विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है , अघोषित विद्युत कटौती लगातार जारी है और अधिकारी श्री आर सी साहू अपना फोन बंद करके जनता को गर्मी में झुलस्ता छोड़ देते हैं।

इस सभी परेशानियों से जनता ने अब जल्द क्षेत्र में पधार रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सहाय से विद्युत विभाग की इस निष्क्रियता के खिलाफ शिकायत करने को लामबंद हो गए हैं तथा अब इसके निवारण हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत करेंगे ।
जनप्रतिनिधियों का मानना है कि विद्युत विभाग द्वारा जानबूझकर भारतीय जनता पार्टी की सुशासन सरकार की छवि धूमिल करने के लक्ष्य से ऐसा किया जा रहा है और जनता को जानबूझकर तकलीफ पहुंचाई जा रही है इसकी जल्द शिकायत करना जरूरी है जिस पर समस्त पार्षद एवं जनप्रतिनिधि मिलकर माननीय मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र सौंपेंगे ।