BREAKING
- दूरस्थ गांवों से डिजिटल कक्षाओं तक जमीनी बदलाव ‘विकसित भारत’ की मिसाल–केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. चं... लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी जिला भाजपा कार्यालय मोहला में प्रदेश संगठन महामंत्री का भव्य स्वागत हरेली तिहार : छत्तीसगढ़ी संस्कृति का पर्व, प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक राजू कुरैशी जंगली जानवरों की आमद से ग्रामीणों में दहशत, तेंदुए और हाथी का आतंक – कई गांव प्रभावित भ्रष्टाचारियों को बचाने जनता को किया जा रहा है परेशान-दिलीप वर्मा.... इसको कहते हैं चोरी ऊपर से सीना... - शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों का करें सुव्यवस्थित संचालन –कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजाप... कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण
छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद

विष्णुदेव सरकार युक्तियुक्तकरण के बहाने शिक्षा के अपने दायित्व से मुक्तिकरण की ओर अग्रसर- शंकर साहू प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन

युक्तियुक्तकरण के विरोध में 28 मई 2025 को होगा मंत्रालय घेराव

दल्ली राजहरा 24 मई //-

युक्तियुक्तकरण के गलत सेटअप का विरोध और 2008 के सेटअप अनुसार युक्तियुक्तकरण करने की मांग को लेकर प्रदेश के समस्त शिक्षक 24 शिक्षक संगठनों से मिलकर बने साझा मंच के बैनर तले 28 मई को रायपुर मंत्रालय का घेराव करने जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षक साझा मंच के प्रदेश संयोजक- शंकर साहू ने समस्त शिक्षक साथियों, शिक्षित बेरोजगारों व पालकों को 28 मई 2025 के रायपुर आंदोलन मे बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील किया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू ने स्पष्ट कहा है कि प्रदेश के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के लगभग- 43000 पदों को समाप्त कर छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा के अपने दायित्व से मुक्तिकरण की ओर अग्रसर है, जिसका भविष्य शिक्षा का निजीकरण है।

ज्ञातव्य हो की शिक्षक संगठन कभी भी एकल शिक्षक या शिक्षक विहीन शालाओं में शिक्षक नियुक्ति का विरोध नहीं कर रहे हैं। बल्कि आपत्ति का केंद्र बिंदु यह है कि 2008 के विभागीय सेटअप की तुलना में वर्तमान में हर प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला से एक-एक शिक्षक कम किया जा रहा है।

सरकार ने आर टी ई में विषयवार शिक्षक की व्यवस्था का प्रावधान होने तथा राज्य के सेटअप में विषयवार शिक्षकों की लागू व्यवस्था को 2023 में छ ग में विलोपित कर दिया। इससे स्पष्ट होता है कि स्कूल शिक्षा युक्तियुक्तकरण के एकतरफा, विसंगतिपूर्ण, शिक्षा शिक्षक व शिक्षार्थी विरोधी नीति को लागू करने के लिए आर टी ई एक्ट 2009 का उपयोग करना चाहती है। जिसका अंतिम परिणाम निजीकरण दिखता है।

अतः छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू, प्रदेश संरक्षक- रेखराम साहू, अनिल रामटेके, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष- संजय मेहर, नरेंद्र लाल देवदास, दीपक प्रकाश एवं महिला प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक- हींना कश्यप, प्रदेश सचिव- अशोक कुमार तेता, प्रदेश कोषाध्यक्ष- तेजराम कामाड़िया, प्रदेश प्रवक्ता- हेमलता बढ़ाई, प्रभारी महामंत्री संगठन-जितेंद्र कुमार साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष- प्रेमचंद सोनवानी, सूर्य लाल साहू, भुनेश्वरी सहारे, आनंद साहू, प्रदेश महासचिव- अनुपमा सोनी, मितेन्द्र कुमार बघेल, भूपेंद्र कुमार साहू,रत्नाकर खूंटिया, प्रदेश महामंत्री- दिलेन्द्र नायक, कीर्तन मंडावी, प्रदेश संगठन मंत्री- अश्विनी कुमार देशलहरे, गायत्री चनाप,प्रदेश मीडिया प्रभारी-रमेश कुमार साहू आदि ने साझा मंच के बैनर तले 28 मई 2025 को रायपुर मंत्रालय का घेराव के आंदोलन को सफल बनाने का अपील करती है।

Back to top button
error: Content is protected !!