BREAKING
नम्रता सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय का किया शुभारंभ। भाजपा की जिला बैठक मोहला मे संपन्न... भाजपा की जिला बैठक मोहला मे संपन्न... पंचायत सचिवों की हड़ताल का 18दिन पूर्ण फिर भी शासन से कोई पहल नहीं जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज.. जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज..
दल्लीराजहराबालोदराजनंदगाँव

ग्रामों में व्याप्त पेयजल संकट की विभिन्न समस्याओं को हल करने विभा साहू ने शुरू किया संघर्ष

राजनांदगांव

गांव-गांव में पानी की समस्या हल करने विभा साहू ने शुरू किया संघर्ष

अर्जुनी क्षेत्र के ग्रामों में व्याप्त जल संकट को लेकर पीएचई के अधिकारियों से की मुलाकात।

राजनांदगांव।

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक ०5 अर्जुनी की सदस्य श्रीमती विभा साहू ने अपने क्षेत्र के गांव-गांव का भ्रमण कर बढ़ती गर्मी को देखते हुए पेयजल संकट का लगातार जायजा ले रही हैं। इस कड़ी में उन्होंने क्षेत्र के कुछ गांवों में पीने के पानी की समस्या ज्यादा गहराने की जानकारी मिलने पर उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) के अधिकारियों से मुलाकात कर क्षेत्र के ग्रामों में व्याप्त पेयजल संकट को लेकर चर्चा की। इसके बाद अधिकारियों ने उन्हें जल्द ही समस्या के निराकरण के लिए आश्वस्त किया।

श्रीमती साहू ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता समीर शर्मा और सहायक अभियंता पलक झा ने त्वरित रूप से हल करने का आश्वसन दिया। करमतरा में पानी टंकी के निर्माण के डेढ़ साल बाद भी जलापूर्ति शुरू नहीं होने से ग्रामवासी परेशान हो रहे हैं। सालिकझिटिया, रूदगांव, कविराज टोलागांव में भी तीन साल से पानी टंकी की यही स्थिति है। पुराने समस्याग्रस्त ग्राम सालिक झिटिया में सभी करीब आधा दर्जन पत्थर खदानों की ब्लास्टिंग के चलते जल स्रोत सूख गए हैं, जिससे गांव के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। इसी प्रकार घोरदा में भी पत्थर खदानों की वजह से पेयजल संकट व्याप्त हो गया है। ग्राम घोरदा में भी यही स्थिति बरकरार है। ग्राम नादिया में सारे बोर सूख चुके हैं। जंगलपुर में दो ठेकेदारों के बदलने के बाद भी पानी टंकी का निर्माण नहीं हुआ है। गांवों में पानी की समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य विभा साहू ने सोमवार को पीएचई के ईई समीर शर्मा और एसडीओ पलक झा से मुलाकात कर समस्याओं का त्वरित निराकरण करने कहा, ताकि आगामी भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना न पड़े।

इस अवसर पर क्षेत्रीय जनपद सदस्य टुम्मन साहू, सरपंच रेखा बघेल, सालिकझिटिया की सरपंच हेमबाई खिलाड़ी, करमतरा के उपसरपंच नूतन साहू, रामकुमार साहू, डालेश्वर साहू, राजेंद्र बघेल, बुधराम तारम, केशव यादव आदि उपस्थित थे।

संतोष सहारे

Back to top button
error: Content is protected !!