प्रमोद जैन ने पेयजल की समस्या को देखते त्वरित कार्य को प्रारंभ करवाया

पेयजल की गंभीर समस्या को देखते हुए बोर खनन एवं पाइपलाइन का निरीक्षण नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन के द्वारा किया गया
आज पूरे नगर पंचायत में वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 15 तक निरीक्षण किया गया। इस दौरान बस स्टैंड, शौचालय, धमतरी चौक, वार्ड नंबर 12, वार्ड नंबर 13, बाजार के तालाब सुंदरीकरण एवं अन्य स्थानों का जायजा लिया गया। निरीक्षण में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन, उपाध्यक्ष श्री विजय सोनकर, सीएमओ श्रीमती पटेल, इंजीनियर श्री राठिया, सम्माननीय राजस्व निरीक्षक, पार्षदगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। पार्षदों में श्री पोषण बन्नूराम निषाद (वार्ड 01), श्री हरीश निषाद (वार्ड 02), श्री संतोष नेताम (वार्ड 03), श्रीमती लोकेश्वरी शंकर यादव (वार्ड 04), श्रीमती रामबती सोनकर (वार्ड 06), श्री हेमंत सोनकर (वार्ड 07), श्रीमती सुल्ताना नासिर तिगाला (वार्ड 08) , श्रीमती पूजा मनोज बिंझेकर (वार्ड 11), श्रीमती शैल महोबिया (वार्ड 12), श्री फैज बक्स (वार्ड 13), श्री सेवक महिपाल (वार्ड 14), श्री रोमलाल (वार्ड 15) समेत अन्य सम्माननीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

⸻
विकास कार्य एवं जल आपूर्ति
✅ नगर पंचायत में पेयजल की गंभीर समस्या को देखते हुए पालाबाड़ी में दो बोर खनन करके 1.5 किलो मीटर पाइपलाइन बिछाकर कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे पूरे नगर को सुचारू रूप से जल आपूर्ति मिल सकेगी।
✅ रामसागर तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसे लेकर सीएमओ पटेल मैडम के साथ आवश्यक चर्चा की गई।
✅ तालाब किनारे टो वॉल का निर्माण होगा, जिससे इसका आकर्षण बढ़ेगा। साथ ही, आसपास निवासरत पात्रविहीन लोगों को पट्टा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
✅ गोठान में समय पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
✅ वार्ड क्रमांक 2 में हनुमान मंदिर का अवलोकन किया गया।
✅ मुस्लिम भाइयों की मांग पर वार्ड क्रमांक 2 में तत्काल नल लगवाकर पानी की समस्या का समाधान किया गया।
✅ मणिकंचन में स्वयं जाकर सफाई कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। अब पूरे वार्ड में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन शुरू किया जाएगा।
✅ बघमरा में जल्द ही चावल वितरण सोसाइटी खोली जाएगी, जिससे स्थानीय नागरिकों को राशन सुविधा का लाभ मिलेगा।
⸻
नगर पंचायत का निरंतर प्रयास – एक स्वच्छ, सुंदर और विकसित गुंडरदेही!
नगर पंचायत का यह निरीक्षण भविष्य में नगर को और अधिक सुव्यवस्थित एवं विकसित बनाने के लिए जारी रहेगा।