वक्फ बोर्ड की सख्त कार्रवाई , पार्टी समर्थन पर बर्खास्त हुए राजहरा जामा मस्जिद के सदर

वक्फ बोर्ड की सख्त कार्रवाई , पार्टी समर्थन पर बर्खास्त हुए राजहरा जामा मस्जिद के सदर
दल्ली राजहरा ,
नगर पालिका परिषद के चुनाव संपन्न होते होते हाल ही में वक्फ बोर्ड द्वारा दल्ली राजहरा जामा मस्जिद के सदर को एक पार्टी विशेष को समर्थन करने को ले कर कारण बताओ नोटिस जारी किया था , जिसके बाद जांच उपरांत सदर नयूम खान को बर्खास्त किए जाने की कड़ी कार्रवाई की है ताकि किसी के द्वारा द्वारा भविष्य में ऐसी राजनीतिक समर्थन न किया जाए और मुस्लिम जमात कमिटी गैर राजनीतिक संगठन बन कर संचालित हो सके ।
मामले में सलीम राज ने कहा कि राजहरा जामा मस्जिद के सदर के निष्कासन के निर्देश दे दिया गया है , वहीं वक्फ बोर्ड के सीईओ डॉ फारुकी ने कहा है कि बर्खास्तगी के आदेश जारी हो चुके हैं ।

प्राप्त खबरों के अनुसार वर्तमान निर्वाचित मुस्लिम जामा मस्जिद के सदर श्री नयूम का नगर पालिका चुनाव में किसी विशेष पार्टी को खुले तौर पर समर्थन किए जाने से नगर एवं जिले के सामाजिक संगठन में रोष व्याप्त है , और उनके द्वारा खुले तौर पर बताया जा रहा है कि यदि इस प्रकार राजनीतिक पार्टी को समर्थन दिया जाने लगा तो समाज की गरिमा को ठेस पहुंचेगा..
इससे बचाव करने सख्त कार्रवाई आवश्यक है ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना घटित न हो ।