सम्यक बौद्ध महासभा दल्लीराजहरा के तत्वाधान
बोधगया विहार अधिनियम 1949 को समाप्त करने
और बोधगया विहार को अतिक्रमण से मुक्त करने राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय दंडाधिकारी के द्वारा सौंपा गया ज्ञापन।
दल्लीराजहरा:-
सम्यक बौद्ध महासभा दल्ली राजहरा के तत्वाधान में दिनांक 26 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को दोपहर 11:00 बजे एस .डी .एम. कार्यालय में जाकर बोधगया विहार अधिनियम 1949 को समाप्त करने और बोधगया विहार को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम से अनुविभागीय दंडाधिकारी के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर सम्यक बौद्ध महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्यगण अंबेडकर मेमोरियल भवन से रैली के रूप में एस.डी.एम.कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत कांडे, संस्था के संरक्षक बी.एल. जिला अध्यक्ष भारतीय बौद्धमहासभा दिलीप मेश्राम,सम्यक बौद्ध महासभा के अध्यक्ष अशोक बांबेश्वर , दिलीप सुखदेवे, ओमप्रकाश रामटेके, किशोर कुमार बंबेश्वर, संतोष मेश्राम,गोरेलाल बंबेश्वर,विशाल दसोडे ,नरेंद्र पंचभिए, भीमराव मेश्राम ,राधे लाल मेश्राम, सिम्पा लाऊतारे,दीप्ति लता रामटेके,दीपिका ऊके ,जितेंद्र मेश्राम, सत्य विजय बंबेश्वर,दिलीप रंगारी,रमेश भगत,एवं बौद्ध उपासक उपासिकाओं उपस्थित थे।
अशोक बांबेश्वर
अध्यक्ष
सम्यक बौद्ध महासभा
दल्ली राजहरा