BREAKING
- जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष/ जनपद सदस्य, सरपंच, पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओ... - महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का हुआ वृहद सम्मान समारोह संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन…
छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद

दल्लीराजहरा नगर पालिका कार्यालय प्रांगण में रंगोली एवं शपथ  कार्यक्रम आयोजित कर नगर पालिका आम निर्वाचन का प्रचार प्रसार किया गया।

दल्लीराजहरा नगर पालिका कार्यालय प्रांगण में रंगोली एवं शपथ  कार्यक्रम आयोजित कर नगर पालिका आम निर्वाचन का प्रचार प्रसार किया गया l

दल्लीराजहरा :-

नगर पालिका दल्ली राजहरा में आगामी नगर पालिका आम निर्वाचन के लिए मतदाताओं को जागरूक करने जागव- वोटर – जाबो कार्यक्रम अंतर्गत निकाय के अधिकारी कर्मचारी एवं स्वच्छता दीदियों द्वारा नगर में रैली भ्रमण, नगर पालिका कार्यालय प्रांगण में रंगोली एवं शपथ  कार्यक्रम  आयोजित कर नगर पालिका आम निर्वाचन का प्रचार प्रसार किया गया ।


    मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र कुमार वार डेकर ने कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य कीजिए एवं शत प्रतिशत मतदान करने लोगों को मतदान केंद्र  तक पहुंचाने हेतु प्रेरित करना है।


  छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रारंभिक निर्वाचन नियमावली द्वितीय चरण दिनांक 16.10.24 से 23.10. 24 को 3:00 तक आम लोगों को निरीक्षण करने दवा तथा आपत्ती प्रस्तुत करने संबंधित मतदान केन्द्रो में प्राधिकृत अधिकारी एवं बी एल ओ के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं l जागव -वोटर -जाबो कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र कुमार वारडेकर, उप अभियंता भानु प्रकाश घोष, रामगोपाल चंद्राकर,

एलन चंद्राकर,घनश्याम शर्मा, सतीश चंद्राकर, राजेंद्र साहू, बुद्धिमान सिंह, विपिन बेहरा, गोविंद साहू, इन्द्र यादव, अब्दुल कलीम,पंकज चंद्राकर, सुनील ताराम, धनसाय ठाकुर,सुशील टंडन,धरमूराम बक्शी,अनंत साहू,निर्भय राम नरेटी, रामगोपाल सिन्हा, देवनारायण, शिवकुमार चिरंजीव साहू, अभिजीत भगत,उमेश्वरी नेताम,हेमलता बघेल,लक्ष्मी सिंन्हा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे l

Back to top button
error: Content is protected !!