युवा मतदाताओं को साधने युवाओं में लोकप्रिय जयदीप गुप्ता बालोद जिला के सदस्यता अभियान प्रभारी नियुक्त
भाजपा का युवाओं पर भरोसा , व्यापारी प्रकोष्ठ ने की जयदीप की नियुक्ति
दल्लीराजहरा :-
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 2 सितंबर, 2024 को शाम 5 बजे भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी आदरणीय प्रधानमंत्री जी को प्रथम सदस्य बनाया गया।
सदस्यता अभियान के माध्यम से देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा , पर्व मनाकर अपना विस्तार कर रही है.
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव जी के निर्देशन पर एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री लाफ़चंद बाफना जी के अनुसंसा पर दुर्ग संभाग के प्रभारी कांतिलाल बोथरा जी व सह प्रभारी प्रमोद जैन जी ने भाजपा सदस्यता अभियान 2024 के लिए व्यापारी प्रकोष्ठ की तरफ से बालोद जिले लिए जयदीप गुप्ता को प्रभारी बनाया है वही सह प्रभारी के रूप में रमेश जैन को नियुक्त किया गया है।
जयदीप गुप्ता ने पूरे प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि भाजपा पूरे 6 सालो में इस सदस्यता अभियान को एक महापर्व के रूप मनाती है ऐसे में आज मुझे बालोद जिले का प्रभारी बनाया है ऐसे बालोद जिले में हम सभी व्यापारी प्रकोष्ठ के लोग मिल कर शत प्रतिशत सदस्य बनाएंगे साथ ही इस महापर्व में नये लोगो को भी बड़ी सख्या में सदस्य बनाने का सकल्प दिलाएंगे। जयदीप गुप्ता पहले से ही दल्ली राजहरा मंडल में वार्ड वार्ड व आस पास के गांव में सदस्यता अभियान चला रहे है।
दशकों से सम्हाल रखा है युवाओं को जोड़ने का बीड़ा
जयदीप गुप्ता बालोद जिले के सक्रिय नेता है जमीनी रूप से कार्य करने वालो में से एक नेता है , जिन्होंने जनभागीदारी अध्यक्ष का दायित्व निभाते हुए उस वक़्त से ही युवाओं की फौज तैयार करने वाले जयदीप गुप्ता ने लाफ़चंद बाफना, कांतिलाल बोथरा, पवन साहू, प्रमोद जैन, राकेश यादव, चेमन देशमुख व गोविंद वाधवानी का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि मुझे जो जिमेदारी दी गयी है मैं जिमेदारी से कार्य करूंगा ज्यादा से ज्यादा भाजपा से जोड़ने की कोसिस करूंगा।
दल्लीराजहरा नगर में हर्ष का माहौल बना हुवा है सुरेश जायसवाल, स्वाधीन जैन, विशाल मोटवानी, मनोज दुबे, महेन्द्र सिंग, आशीष लालवानी , हितेश कुमार, योगेन्द्र सिन्हा, आलोक जैन, रुचिन जैन, विकाष ओतवानी, प्रकाश साहू, साहिल स्वर्णकार, पुनीत पटेल, अर्जुन यादव, जीतू ठाकुर, अभिजीत श्रीवास्तव, वैभव तिवारी, मुकेश खस , बिट्टू कनोजिया, देव पिपरे, राहुल सिंग ने बधाई दी है