BREAKING
- जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष/ जनपद सदस्य, सरपंच, पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओ... - महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का हुआ वृहद सम्मान समारोह संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन…
छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद

बोइरडीह बांध वेटलैंड के आस पास क्षेत्र में वन विभाग द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उत्तम साहू
बालोद :-

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार 26 सितंबर को दल्लीराजहरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत कोटगांव के बोइरडीह बांध वेटलैंड के आस पास क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत साफ-सफाई कार्य किया गया और आसपास के झाड़ियों की सफाई की गई।
विभाग के सभी कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए खुद को प्रतिबद्ध करते हुए स्वच्छता अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया।आयोजन के दौरान उपस्थित लोगों ने कभी भी प्रदूषण नहीं करने और क्षेत्र के लिए एक स्वच्छ और हरित भविष्य सुनिश्चित करने की शपथ भी ली।विभाग द्वारा यह व्यक्त किया गया कि इस तरह की पहल प्रकृति की सुंदरता को संरक्षित करने के हमारे सामूहिक कर्तव्य की एक शक्तिशाली याद दिलाती है।

उप वन मंडलाधिकारी दल्लीराजहरा जे एल सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता और स्वस्थता एक दूसरे के पर्याय हैं। जिस जगह स्वच्छता रहती है, वहां स्वस्थता अवश्य होगी। ऐसे में हम सभी स्वच्छता के विजन को ध्यान में रखते हुए अपने नागरिक कर्तव्य निभाकर इस अभियान का हिस्सा बनें।

इस अवसर पर उप वन मंडलाधिकारी दल्लीराजहरा जे एल सिन्हा, वन परिक्षेत्र अधिकारी, ग्रीन कमांडो वीरेन्द्र सिंह, शासकीय प्राथमिक शाला आड़ेझर के शिक्षक श्री हुसैन सर ,एवम छात्र – छात्राएं, वन परिक्षेत्र दल्ली डौंडी के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!