BREAKING
- जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष/ जनपद सदस्य, सरपंच, पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओ... - महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का हुआ वृहद सम्मान समारोह संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन…
छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद

नकली जाति प्रमाण पत्र बनाकर आदिवासियों का हक मार रहे लोगों पर हों कार्यवाही, मुश्ताक अहमद

दल्लीराजहरा:-

खदान मजदूर संघ भिलाई संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि राजहरा खदान में कुछ श्रमिकों द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर अपने आप को आदीवासी बताया गया है और बीएसपी प्रबंधन को फर्जी जानकारी देकर गलत तरीके से नौकरी कर रहे हैं। मुश्ताक अहमद ने बताया कि जैसे ही संघ को ईसकी जानकारी मिली तो संघ ने ईसकी सत्यता की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है।

और ईस बात का पता लगाया जा रहा है कि ऐसे कितने लोग हैं जो आदिवासियों का हक मारकर फ़र्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर आदिवासियों की जगह पर स्वयं नौकरी कर रहे हैं। मुश्ताक अहमद ने बताया कि फर्जी आदिवासी बनकर नौकरी करने का खेल कोई नया नहीं है मगर जब प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा जाति प्रमाणपत्र की सत्यता की जांच सही तरीके से नहीं की जाती है तो फिर जिम्मेदार कौन होगा और स्थिति यह है ।

कि आज आदिवासियों की सीट फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर भरा जा रहा है। संघ का प्रतिनिधी मण्डल ईसके लिए प्रतिबद्ध है कि आदिवासियों के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने देगा और जो भी फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर आदिवासियों का हक छीनने के लिए दोषी पाया जाएगा उसके लिए संघ बीएसपी प्रबंधन और थाने में स्वयं शिकायत करेगा और बीएसपी प्रबंधन से ऐसे भ्रष्ट लोगों का अंतिम भुगतान रोकने और अभी तक बीएसपी से लिए मासिक वेतन , बोनस, एरियर्स एवं सभी तरह की आर्थिक लाभ एवं सुवीधाओ की रिकवरी की भी मांग करेगा।

जिससे भविष्य में कोई ईस तरह फर्जी आदिवासी बनकर आदिवासियों का हक छीनने का साहस नहीं कर सकेगा।
मुश्ताक अहमद अध्यक्ष खदान मजदूर संघ भिलाई संबद्ध भारतीय मजदूर संघ

Back to top button
error: Content is protected !!