BREAKING
- जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष/ जनपद सदस्य, सरपंच, पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओ... - महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का हुआ वृहद सम्मान समारोह संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन…
छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद

मेट संघ की बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा।

मेट संघ की बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

बालोद:- उत्तम साहू

गुण्डरदेही ब्लाक मेट संघ का बैठक तहसील साहू सदन गुण्डरदेही में रहुआ जिसमें विभिन्न पंचायतों के मेट बड़ी संख्या में शामिल हुए।बैठक में मेटो के अपनी समस्या जैसे पंचायतो में मेटो को निकालने और उनकी राशि भुगतान नहीं होने एवं जो मेट संघ में नहीं जुड़ा है उसे संघ में जोड़ा जाने की चर्चा हुई।

मेट संघ जिला बालोद अध्यक्ष खिलावन साहू ने कहा कि मेट का काम एक तरफ कुआ तो दूसरी ओर तरफ़ खाई रहता है और बीच रह कर मेटो को काम करना पड़ता है क्योंकि मेट गोदी को 10 व 11इंच गहरा खोदने मजदूर को कहते है तो मजदूर उसके शिकायत करने पहुच जाते हैं और सरपंच, सचिव भी मेटो को हटाने के पक्ष में हो जाते है और गोदी की गहराई कम हो तो अधिकारी बोलता है सही काम नही करा सकते है तो मेट काम छोड़ दो।

उन्होंने कहा अगर सरपंच, सचिव और अधिकारी सही काम करने वाले मेट का साथ दे तो किसी भी पंचायत का गोदी 9व10इंच से कम नहीं रहेगा।
मेट संघ जिला व ब्लाक संरक्षक सांवत राम साहू ने बताया कि बहुत से पंचायतों का मेटो का भुगतान एक साल व दो साल से रूका हुआ है इन सब का भुगतान अगर जल्द से नही किया गया तो हम मेट संघ उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।
बैठक में जिला मेट संघ अध्यक्ष खिलावन साहू, जिला व ब्लाक संरक्षक सांवत राम साहू भोथीपार,गुण्डरदेही ब्लाक अध्यक्ष श्रीमति निता साहू, उपाध्यक्ष अश्वनी साहू,सचिव ढाल सिंह बारले,मिडिया प्रभारी राम सिंह साहू, जिला कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद बारले, हेमशंकर यादव, खुलाश साहू, शिवराम साहू उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!