जोगी कांग्रेस को लगा झटका ,सनी होरा बने कांग्रेस मे प्रदेश महासचिव।
जोगी कांग्रेस को लगा झटका ,सनी होरा बने कांग्रेस मे प्रदेश महासचिव।
राजनांदगांव : संतोष सहारे
जोगी कांग्रेस को लगा झटका!
सनी होरा बने कांग्रेस मे प्रदेश महासचिव (कामगार कर्मचारी vibhag)
जिला उपाध्यक्ष जोगी कांग्रेस मे रहे श्री सनी होरा ने किया कांग्रेस प्रवेश।
सूत्र बता रहे श्री सनी होरा
कुछ दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संपर्क मे थे और आज तीजा पर्व पर भूपेश बघेल जी ने उनको कांग्रेस प्रवेश करवाया तथा कांग्रेस के कामगार कर्मचारी विभाग मे प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्ति देकर आशीर्वाद दिया।
प्रदेश महासचिव बने सनी होरा ने कहा की स्व श्री अजित जोगी उनके राजनीती गुरु रहे और जिंदगी भर वो उनके गुरु रहेंगे पर अब जोगी कांग्रेस मे हमारे नेता निष्क्रिय हो रहे।
इसलिए माननीय भूपेश बघेल जी के आशीर्वाद से मै कांग्रेस मे प्रवेश कर जनता के लिए असंगठित कामगार व कर्मचारी संगठन के हितो की आवाज उठाते रहूंगा
उन्होंने कहा मै श्री भूपेश बघेल जी व श्री सनी सुशील अग्रवाल जी, श्री गिरीश देवांगन जी का दिल से शुक्रिया करता hu जिन्होने मुझे इस लायक समझा व भरोसा किया ।