BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
छत्तीसगढ़डौंडीलोहारादल्लीराजहराबालोद

छत्तीसगढ़ के लोगो को नहीं मिलेगा अब मुफ्त चावल, सरकार ने लिया बड़ा फैसला।

चावल की जगह अब मिलेंगे 9 चीज़े।

छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारकों को एक बड़ा झटका लगा है बता दे कि अब मुफ्त चावल मिलना बंद हो जाएगा लेकिन चावल की जगह राशन कार्ड में क्या मिलेगा चलिए आपको इस news में बताते हैं।

दरअसल भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजना चलाती है इनमें से सरकार अलग-अलग तरह के लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं लेकर आती है।

इनमें से ज्यादातर योजनाएं गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए होती है गरीब लोगों को केंद्र सरकार फ्री राशन हो या करवाती है सरकार सभी राशन कार्ड धारकों को फ्री राशन योजना के तहत राशन देती है लेकिन अब इसमें एक बड़ा बदलाव हुआ है सरकार राशन कार्ड धारकों को पहले फ्री चावल दिया करती थी लेकिन अब सरकार के नए फैसले के मुताबिक अब फ्री चावल के जगह सरकार अब 9 जरूरी चीज देगी चलिए आपको बताते हैं।

अब राशन कार्ड धारकों को क्या चीज मुफ्त मिलने वाली हैं इन चीजों में गेहूं दाल चना चीनी नमक सरसों का तेल आटा सोयाबीन और मसले शामिल है सरकार ने लोगों की सेहत को सुधारने के लिए और उनके खाने में पोषण के स्तर को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है इससे लोगों की क्वालिटी आफ लाइफ भी बेहतर होगी लेकिन अगर आपका अब तक राशन कार्ड नहीं बना है और आप राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं और इसके लिए आप पत्र भी हैं।

तो फिर आप राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी खाद्य और आपूर्ति विभाग कार्यालय जाना होगा आप चाहे तो खाद्य विभाग के आधिकारिक वेबसाइट से भी एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही दर्ज करनी होगी इसके साथ ही आपको जो संबंधित दस्तावेज मांगे गए होंगे वह भी एप्लीकेशन के साथ अटैच करने होंगे इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म और संबंधित दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी खादी एवं अपुरटी विभाग में जाकर जमा कर देना होगा इसके बाद संबंध अधिकारी आपके द्वारा दी गई जानकारी और आपके एप्लीकेशन को वेरीफाई करेंगे उसके बाद उसे आगे के लिए प्रक्रिया करेंगे वेरीफिकेशन प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपका राशन कार्ड बन जाएगा और आप उसे पर फ्री राशन ले सकेंगे लेकिन इस फ्री राशन में पहले चावल दिया जाता था जो अब नहीं मिलेगा इसकी जगह आपको 9 जरूरी चीज मिलेगी जिसमें गेहूं दाल चना चीनी नमक सरसों का तेल आता सोयाबीन और मसले शामिल होंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!