BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद

लौह अयस्क नगरी सहित अंचल में महिलाओं ने हलषष्ठी व्रत रखकर अपने संतान की दीर्घायु की कामना की।

लौह अयस्क नगरी सहित अंचल में महिलाओं ने हलषष्ठी व्रत रखकर अपने संतान की दीर्घायु की कामना की

दल्लीराजहरा :-

लौह अयस्क नगरी सहित अंचल में हलषष्ठी/हरछठ/ कमरछठ का पर्व सनातनी महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास के साथ मनाया । महिलाओं ने भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि को हलषष्ठी मैय्या व्रत का उपवास रखकर भगवान शिव पार्वती गणेश सहित भगवान कृष्ण के ज्येष्ठ भ्राता हलधर बलराम/बलभद्र जी की सुसज्जित सगरी मेंं पूजा अर्चना कर क्रमशः दो अलग -अलग दिवस 24 अगस्त शनिवार व 25 अगस्त रविवार को अपनी सुविधानुसार माताओं ने अपने संतान की दीर्घायु की कामना की।

इसी क्रम में जैन मंदिर वार्ड क्र.22 स्थित बीएसपी सेन्ट्रल टाउनशिप स्ट्रीट नं.10, क्वार्टर नं.70 में महिलाओं ने हलषष्ठी मैय्या व बलराम/बलभद्र जी की जयंती के शुभ अवसर पर महिलाओं ने सगरी में जल भरकर व भगवान शिव पार्वती गणेश की वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना कथा श्रवणकर ,सगरी की परिक्रमा व आरती करने के पश्चात उपस्थित जनों को प्रसाद वितरण कर हलषष्ठी पर्व मनाया।

जिसमें ममता शर्मा, राधा मिश्रा, कल्पना मेश्राम, रेखा साहू, लता कुलदीप,शारदा देवांगन, वीना निषाद,अंकिता निगम, ईश्वरी यादव, गीतांजलि देवांगन, ममता मानकर, पूर्णिमा राठौर, प्रमिला नायक, निर्मला निषाद, शांति साहू उपस्थित रही।

Back to top button
error: Content is protected !!