BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
चिखलाकसाछत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद

18 अगस्त को कबीर मंदिर बालोद में होगा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ बालोद जिले का अधिवेशन

दल्लीराजहरा:-

भारतीय मजदूर संघ जिला बालोद के जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी बताया कि विगत दिनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ जिला बालोद की एक आवश्यक बैठक बालोद में रखीं गई थी जिसमें सभी सेक्टर के प्रभारी उपस्थित हुए थे।

सेक्टर प्रभारियों के साथ दो दो कार्यकर्ता और सहायिकाओं को भी ईस बैठक में आमंत्रित किया गया था बैठक का मुख्य विषय आगामी 18 अगस्त को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ जिला बालोद का एक दिवसीय अधिवेशन के संबंध में था जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने बताया कि ईस बैठक में तय किया गया है कि 18 अगस्त को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का एक दिवसीय अधिवेशन किया जायेगा जिसमें जिले के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की उपस्थिति रहेंगी। ईस बैठक में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ बालोद जिले की अध्यक्ष श्रीमती आयशा खान, महामंत्री श्रीमती माधुरी रथ, उपाध्यक्ष श्रीमती कुलेश्वरी साहू एवं अन्य सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

मुश्ताक अहमद
जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ जिला बालोद

Back to top button
error: Content is protected !!