भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा दिलीप शर्मा को मंडल प्रभारी पद से मुक्त किया गया।
डौंडी लोहारा से इस्लाम खान की रिपोर्ट
डौंडीलोहारा-
लोकसभा चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु जिला संगठन भारतीय जनता पार्टी बालोद द्वारा प्रत्येक मंडलों में मंडल प्रभारी की नियुक्ति की गई थी। लोकसभा चुनाव के पश्चात उक्त पद का कोई औचित्य नहीं रह जाता है ,लेकिन डौंडीलोहारा मंडल प्रभारी दिलीप शर्मा द्वारा लोकसभा चुनाव संपन्न होने के पश्चात भी कार्यकर्ताओं , प्रशासन व आम लोगों के बीच अपने मंडल प्रभारी की छवि को चमकाने व पद के दुरुपयोग का कार्य किया जा रहा था ।
जिसमें प्रशासन व आम कार्यकर्ताओं की बैठक व अन्य गतिविधियां शामिल थी। उक्त गतिविधियों की शिकायत भाजपा प्रदेश स्तर पर किया गया ।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जिला अध्यक्ष को निर्देश जारी किया गया । प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा दिलीप शर्मा को मंडल प्रभारी के पद से मुक्त किया गया है।