स्वामी आत्मानंद हुआ पीएम श्री , बच्चे तरस रहे पेयजल को : एन एस यू आई अध्यक्ष , आकाश सिंह
स्वामी आत्मानंद हुआ पीएम श्री , बच्चे तरस रहे पेयजल को : एन एस यू आई अध्यक्ष , आकाश सिंह
जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए एन एस यू आई दल्ली राजहरा अध्यक्ष आकाश सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा पूर्व की कांग्रेस सरकार की बहू-आयामी स्वामी आत्मानंद स्कूल का नामकरण कर पीएम श्री तो कर दिया गया परन्तु दल्ली राजहरा स्थित शासकीय पीएम श्री विद्यालय में बच्चे पीने के पानी को तरस रहे हैं ।डी.एम.एफ फंड से करोड़ों की लागत से हुए जीर्णोद्वार के बाद भी , बोर खनन नहीं किया गया ।
कई जनप्रतिनिधियों के विज्ञप्ति दिए जाने के बाद भी बोर खनन न कर बच्चों को पेयजल से वंचित रखा गया ।
इसके साथ ही जिला कलेक्टर को सूचित किया गया कि शाला के बाउंडरी वाल को मरम्मत नहीं किया गया , आलम ये है कि शाम होते ही असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है पीएम श्री विद्यालय ।
करोड़ों की लागत से जीर्णोद्वार के बाद कई दफा मांग किये जाने के बाद भी बोर खनन न किये जाना करोड़ों की राशि का भ्रष्टाचार प्रतीत होता है ।
आकाश सिंह ने जिला एवं स्थानीय प्रशासन से मांग करता हु की इस बंदरबांट की जांच हो और जल्द पेयजल उपलब्धता एवम बाउंडरी वाल सुधार कार्य होना सुनिश्चित किया जाए ।
विज्ञप्ति सौंपते वक़्त एन एस यू आई से मयंक यादव ,खूबचंद , कुणाल निर्मलकर व अन्य साथी उपस्थित रहे ।