दीप उम्मीद पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन जिला बालोद ने किया लाटाबोड़ में वृक्षारोपण। :- नवदीप कुमार
दीप उम्मीद पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन जिला बालोद ने किया लाटाबोड़ में वृक्षारोपण। :- नवदीप कुमार
दल्लीराजहरा/बालोद :-
पर्यावरण जागरूकता एवं संरक्षण के तहत दीप उम्मीद पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन जिला बालोद के ग्राम पंचायत लाटाबोड़ में दिनाक 31/07/2024 को स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया साथ ही पर्यावरण के महत्व को भी समझाया एवं दीप उम्मीद पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष नवदीप कुमार ने वृक्षरोपण करने का छात्र छात्राओं को प्रेरित किया साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित करने के साथ साथ हम अपने आस पास भी एक वृक्ष लगाने का संकल्प दिलाया नवदीप कुमार ने बताया कि दीप उम्मीद पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा लगातार हर जगहों पर वृक्षारोपण करने का स्कल्प भी लिया है ।
एवं दीप उम्मीद फाउंडेशन के तत्वाधान में अगस्त 2024 तक 1000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत ग्राम लाटाबोड़ में 20 पौधा लगाया गया है इस पूरे कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित ग्राम पंचायत लाटाबोड के सरपंच गंगा प्रसाद साहू , उपसरपंच महेन्द्र यादव, वार्ड पंच ताराबाई निर्मलकर, रमेश ठाकुर, जागृत दस, लोचन प्रसाद, निलेश स्वलेहा, सिद्धि,मुनेश साहू, मोनेश साहू, पीतांबर ,संजू,नवीन, हेमांक, लीलाधर,हिमेश, नंदिनी, अमीसा, नेहा,सानिया इस पूरे कार्यक्रम में शामिल हुवे।