BREAKING
- जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष/ जनपद सदस्य, सरपंच, पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओ... - महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का हुआ वृहद सम्मान समारोह संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन…
चिखलाकसाछत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद

दल्लीराजहरा नागरिकों की समस्याएं जानने उनके वार्डो में पहुंचे सीएमओ साहू सहित पालिका आमला।

दल्लीराजहरा नागरिकों की समस्याएं जानने उनके वार्डो में पहुंचे सीएमओ साहू सहित पालिका आमला।

दल्लीराजहरा:-

“जन समस्या निवारण पखवाड़ा “में शिविर के दूसरे दिन स्थानीय नागरिक समस्याएं यथा -नल कनेक्शन,राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तिया,अनापत्ति प्रमाण पत्र,नामांतरण, स्व रोजगार के प्रकरण तथा नल लीकेज, नलों में पानी का ना आना नालियो/ गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म में पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पटना, स्ट्रीट लाइट के मरकरी/ बल्ब / ट्यूब का बंद रहना मूलभूत वास्तविक समस्याओं से रूबरू होने तथा निराकरण करने के लिए वार्ड क्रमांक 3, 4,5 के लिए 29 जुलाई शिविर वार्ड क्रमांक 3 पुराना स्टेट बैंक के पीछे मंच शिविर स्थल पर नोडल अधिकारी राम गोपाल चंद्राकर, लोक निर्माण प्रभारी ऐलन चंद्राकर , समाज कल्याण एवं पेंशन विभाग प्रभारी घनश्याम शर्मा, लेखा प्रभारी राजेंद्र साहू,राजस्व प्रभारी बुद्धिमान सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक सतीश चंद्राकर,स्थापना प्रभारी मनोज साहू, परियोजना प्रभारी इंद्र यादव, स्वच्छ भारत मिशन एवं आवास विभाग के सूरज तांडी के साथ पूरा पालिका अमला एवं छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के उप अभियंता सुनील ठाकुर, इंद्र कुमार मेश्राम, स्वास्थ्य विभाग से रेखु साहू पहुचे।

आज जन समस्या निवारण शिविर में 29 मांग, 10 शिकायत इस प्रकार कुल 39 आवेदन प्राप्त हुए,जिनमें से 10 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया।

जन समस्या निवारण शिविर में संयुक्त संचालक लोकेश्वर साहू नगरीय प्रशासन विभाग संभागीय कार्यालय दुर्ग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर के साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन, खाद्य निरीक्षक श्रीमती कल्याणी मरकाम वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद प्रमिला पारकर एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!