BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

समय पर पुलिया न बनने ग्रामीणों को हो रही परेशानी।

ठेकेदार की घोर लापरवाही ठेकेदार पर हो कार्यवाही-अंचल के ग्रामीण जन।

मोहला:- जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने

डायवर्तित ‌मार्ग पर बने पुलिया की अनवरत बारिश से बह गये
विगत दिनो कोतरी नदी के ईरागांव पर डार्यवर्तित पुल बह जाने से खडगांव से मानपुर मार्गबधित हो गया, भोजटोला से वासड़ी मार्ग, चिल्हाटी से पाटन मार्ग भी समय पर पुलिया न बनने से बाधित हो गया है। कल की बारिश में कांड़े कोहका कंदाड़ी महाराष्ट्र की ओर जाने वाला कोडाला नाला बह गया।यातायात हो गया बाधित।

लगातार बारिश से मोहला मानपुर अंचल की कहीं पर सडको पर गडढा,जलमग्न सडके,जिससे ग्रामीणो को परेशानी। कहीं पर स्कूलो व घरो पानी घुसने के कारण कहीं पर गांव मे बिजली गुल होने के कारण हो रही परेशानी अधेरे मे विषैले जीव जंतुओ का डर बना हुआ हा आवागमन बाधित होने व नदी नाले मे मे बाढ की वजह सेस्कूली छात्र छात्राओ को,अंचल मे लगने वाले सप्ताहिक बाजार,प्रभावित हो रहे है, बस मालिक भी परेशान है। अंचल मे यह स्थिति है कि ग्रामीणजनो को कहीं दोगुना ,तो कहीं पर तिगुना लंबी दूरी तय कर गन्तव्य स्थान पर पहुंच रहे है।

आखिरकार जिले मे पुल पुलिया सडक
का निर्माण तो होते रहता है ,लेकिन समय पर न होने से ग्रामीणो को परेशानी उठानी पड़ती है। लेकिन शिकायत उपरांत ठेकेदार पर क्या कार्यवाही कीगई,बेबस ग्रामीण अनजान रह जाते है बस यही कहकर शांत हो जाते ,देर से लेकिन गांव की सडक, पुल ,पुलिया बन गई ,खुश हो जाते है।

लेकिन मानपुर अंचल के ग्रामीणो को जिले मे सबसे ज्यादा असुविधा हो रही है उन्होने ने मांग की हैकि NH 930 नेशनल हाइवे का निर्माण ठेकेदार द्दारा किया जा रहा है वह अच्छी गुणवत्ता के साथ होनी चाहिये ,होरही परेशानी के लिये ठेकेदार पर कार्यवाही होनी चाहिये।

Back to top button
error: Content is protected !!