News
ट्रैप कैम में कैद हुआ बाघ, दोबारा बनाया मवेशी को शिकार

ट्रैप कैमरे में कैद हुआ बाघ, दोबारा बनाया मवेशी को शिकार
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के औंधी क्षेत्र के नवागढ़ कक्ष क्रमांक 1080 में ट्रैप कैमरा में बाघ कैद हुआ है। बाघ ने एक गाय का शिकार किया था और दूसरे दिन वापस आकर उसे पूरा निवाला बना लिया।
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। डीएफओ दिनेश पटेल के निर्देश पर फॉरेस्ट अमला क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है और लोगों को जंगल में अकेले न जाने व सतर्क रहने की सलाह दे रहा है।

जांच में यह पुष्टि हुई कि नवागढ़ क्षेत्र में घूम रहा बाघ वयस्क नर है। वन विभाग ने बाघ को जंगल में स्वतंत्र रखने और जनहानि रोकने के लिए टीमें तैनात कर दी हैं। ट्रैप कैमरे में बाघ की गतिविधि स्पष्ट रूप से दर्ज हुई है।
*मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट*