मोहला
सेम्हरबांधा निवासी सेवा राम को मिला पीएम आवास का लाभ

सेम्हरबांधा निवासी सेवा राम को मिला पीएम आवास का लाभ
मोहला, 2 दिसंबर 2025।
ग्राम सेम्हरबांधा निवासी श्री सेवा राम को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से अब टपकती छत और जर्जर कच्चे मकान की समस्या से मुक्ति मिल गई है। रोजी-मजदूरी से जीवनयापन करने वाले छोटे किसान सेवा राम ने पहली किस्त मिलते ही परिवार के साथ श्रमदान कर पक्का घर तैयार किया।
उन्होंने सुरक्षित एवं सम्मानजनक आवास प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से गरीबों के पक्के घर का सपना पूरा हो रहा है।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट