संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम

मोहला- मानपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मदनवाड़ा अंतर्गत कलवर में ग्रामवासियों के द्वारा संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां विभिन्न स्कूलों के लगभग 400 बच्चे भाग लिए एवं अपने खेल का प्रतिभा दिखाया।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने दूरस्थ अंचल में शानदार आयोजन के लिए ग्रामवासी एवं शिक्षकगणों को बधाई दिया। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को कहा कि वर्तमान समय में जितना लाभ पढ़ाई लिखाई से होता है उतना ही लाभ खेल गतिविधियों के माध्यम से भी होता है। खेल के क्षेत्र में भी अच्छा करियर के अवसर बना सकते हैं। खेल के क्षेत्र में अच्छे मुकाम हासिल किए जा रहे है बस बच्चों को पूरी इच्छा शक्ति, लगन और कड़ी मेहनत के साथ कार्य करना है जिसमें शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण भूमिका होना चाहिए जिससे आज के नन्हे बच्चे खेल के दिशा में भविष्य तक ग्रामीण स्तर से लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर जीत का परचम लहराएंगे।
समापन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि ऋषभ ठाकुर ने समापन के अवसर पर विजेता खिलाड़ी बंधुओ को बधाई प्रेषित किया तथा पराजित हुए टीम को पुनः अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा की खेल में हार जीत लगा रहता है महत्वपूर्ण तो यह है की आपने खेल में हिस्सा लिया है। खेल गतिविधियां हमारे तन और मन दोनों के लिए लाभकारी है ऐसे आयोजन लगातार होते रहना चाहिए जिससे बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है।
समापन अवसर पर सरपंच रंजना घावड़े, लालसिंह तुलावी, श्रीराम तुलावी, उपाध्यक्ष देवानंद कौशिक, अमरु वडे, तनुज मंडल, गणपत तुलावी, सत्यव्रत सिन्हा, खजनसिंह तुलावी, बैजूराम, रामुराम तुलावी, बहादुर तुलावी, संकुल प्राचार्य जितेंद्र ऊईके, समन्वयक शेखर ठाकुर, विनोद मिश्रा, अंगद सलामें, मिथलेश आर्य, भूपेंद्र बारसागढ़े, नीलकमल दिल्लीवार सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त ग्रामवासी, दर्शक बंधु उपस्थित रहे।
मानपुर से जिब्राईल खान की रिपोर्ट