देवरसुर में कार्तिक पुन्नी महोत्सव का आयोजन

दुर्गा मोती माता मंदिर में कार्तिक पुन्नी महोत्सव: हजारों भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी
शुभारंभ कार्यक्रम में पंहुचे जिलाध्यक्ष दिलीप वर्मा: मंदिर पंहुच कर माता से लिए आशिर्वाद
देवरसुर (अंबागढ़ चौकी), 6 नवंबर। विकासखंड अंबागढ़ चौकी अंतर्गत ग्राम देवरसुर स्थित प्राचीन वन देवी दुर्गा मोती माता मंदिर में 4 व 5 नवंबर को आयोजित दो दिवसीय कार्तिक पुन्नी महोत्सव 2025 में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर सुबह 4 बजे से भक्तों ने देव तालाब में डुबकी लगाई और माता के चरणों में गेंदा फूल तथा धान की बाली चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारे का प्रसाद वितरण शुरू हुआ, जो रात्रि 10 बजे तक अनवरत चलता रहा।

महोत्सव के प्रथम दिवस जस गीत एवं भक्तिमय रिकॉर्डिंग डांस से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जबकि द्वितीय दिवस जसझांकी का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप वर्मा ने कहा कि दुर्गा मोती माता का यह शक्तिपीठ ऐतिहासिक देव शक्ति का केंद्र होने के सांथ क्षेत्र की समृद्ध सनातन सभ्यता का प्रतीक है । यहां की प्राचीन मूर्तियां अद्वितीय हैं तथा भविष्य में इस स्थान को पर्यटन तीर्थ के रूप में विकसित करने की पूरी संभावना है। उन्होंने इसके लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया।
विशेष अतिथि भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश सिंगी ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन सांस्कृतिक चेतना का विकास करते हैं और युवाओं को धर्मार्थ कार्यों में सहभागी बनने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम देवरसुर की सरपंच सीमा कोर्राम ने की। अन्य प्रमुख अतिथियों में भाजपा के वरिष्ठ सदस्य अवधेश त्रिपाठी, मंदिर पुजारी नारायण सलामे, पटेल हरि सलामे, वरिष्ठ नागरिक धीरपाल कुंजाम, जनपद सदस्य सुरेखा मंडावी, मंडल अध्यक्ष कौड़ीकसा संदीप साहु, सरपंच मुरेटीटोला लक्ष्मण ढलनिया तथा सरपंच तारमटोला विक्रम दुग्गा शामिल रहे।
विभिन्न गांवों से आए भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने महोत्सव को भव्य बना दिया। आयोजकों ने प्राचीन मूर्तियों के संरक्षण पर जोर देते हुए इसे सांस्कृतिक धरोहर बताया।
चौकी से गजेंद्र मंडावी की रिपोर्ट