वंदे मातरम कार्यक्रम एवं सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत बांधा बाजार कन्या स्कूल पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप वर्मा जी

अंबागढ़ चौकी ब्लॉक अंतर्गत बांधा बाजार कन्या स्कूल में वंदे मातरम कार्यक्रम एवं सरस्वती साइकिल योजना का आयोजन भव्य रूप से किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दिलीप वर्मा जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर श्री दिलीप वर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बालिकाओं की शिक्षा ही समाज के उज्जवल भविष्य की नींव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर योजनाएँ चलाई जा रही हैं।






भाजपा जिला प्रवक्ता श्री राजेश सिंगी जी ने अपने संबोधन में कहा कि छात्राओं को मेहनत और आत्मनिर्भरता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हम समाज और राष्ट्र को सशक्त बना सकते हैं।
वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री आशीष द्विवेदी जी ने अपने संबोधन में कहा कि वंदे मातरम कार्यक्रम हमें देशभक्ति और मातृभूमि के प्रति समर्पण का भाव सिखाता है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष अरुण यादव जी, वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश त्रिपाठी जी, मंडल महामंत्री विमल यादव जी, जनपद सदस्य संदीप मेश्राम जी, जन भागीदारी समिति अध्यक्ष गौरव शर्मा जी, अम्बर जोशी जी, किशोर अटभैया जी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला प्रभारी सैय्यद अजहरुद्दीन जी, मंडल कोषाध्यक्ष देवनारायण कुंभकार जी ब्लॉक शिक्षा आधिकारी श्री धीवर सर जी,सहित विद्यालय परिवार पालक गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह का समापन वंदे मातरम राष्ट्रगीत के साथ हुआ।
चौकी से गजेंद्र मंडावी की रिपोर्ट