कांग्रेसी सहित ग्रामीणों ने एन एच 930 मे किया चक्काजाम

अंबागढ़ चौकी: मानपुर बस स्टैंड मे कांग्रेस एवं ग्रामीणों ने मिलकर नेशनल हाईवे 930 मे धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम किया। निर्माणाधीन झलमला से कोहका नेशनल हाईवे का सडक निर्माण का कार्य पुरा हो चुका है लेकिन छः माह मे ही सडक मे जगह जगह गढ्ढा हो चुका है जिसके कारण नित प्रतिदिन सडक मे दुर्घटना हो रहे है। पूर्व में भी कांग्रेसजनों के द्वारा दो बार चक्काजाम एवं फोटो प्रदर्शनी लगा कर विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है लेकिन आज तक किसी प्रकार की निर्माण कार्य चालू नहीं किया गया है।
घटिया सड़क निर्माण एवं आए दिन सड़क दुर्घटना में मौतों को लेकर उग्र हुए यूकांई
एन एच 930 के हर हिस्से में दुर्घटना और मौत
एक सप्ताह से इस सडक पर आये दिन हो रहे दुर्घटना से क्षेत्र मे माहौल बहुत गरम था कि शुक्रवार को जबकसा नदी के पास पिचिंग के लिऐ खोदे गये गढ्ढा मे जा कर एक युवा की मृत्यु हो गया और शाम को ही माल्हर मोड के पास मोटर साईकिल से हाइवा का टक्कर हो गया जिसमे घायल अभी तक नाजुक स्थिति में। घटना को लेकर ग्रामीणों एवं कांग्रेसी व्दारा धरना प्रदर्शन और चक्काजाम कर मृतक परिवार को 10 लाख का मुवावजा देने की मांग किये और एक सप्ताह के अन्दर सडक मे गढ्ढे को भरने का चेतावनी दिया है अगर एक सप्ताह के अन्दर कार्यपूर्ण नहीं हुआ तो अनिश्चिततकालीन आंदोलन किया जावेगा।
एनएच के अधिकारियों से हुई कहासुनी, तहसीलदार ने किया बचबचाव
प्रदर्शन के दौरान नेशनल हाईवे 930 के अधिकारियों एवं कांग्रेसी के बीच जमकर कहासुनी देखने को मिली जहां कांग्रेसियों ने पूर्व मे भी हुए आंदोलन का हवाला देते हुए तब से अब तक कुछ भी प्रगति और सुधार नहीं हुआ करके उग्र हुए। वही सड़क में पहले के अपेक्षा और अधिक गढ्ढे खोद कर छोड दिये है और गढ्ढे वाली जगह मे किसी प्रकार की सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। जिससे नित प्रतिदिन दुर्घटना और मौते हो रही है। कहासुनी के बीच मानपुर तहसीलदार ने आकर बीचबचाव किया। मनीष निर्मल के कहा कि एन एच के अधिकारी बेहद लापरवाह है जो केवल मनोरंजन के लिए सड़क में घूमते है ये लोग निर्माण के प्रति जरा भी गंभीर नहीं है।
नेशनल हाईवे का नाम बदलकर मौत का हाइवे कर देना चाहिए
सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि चक्का जाम के दौरान ही मंच में भाषण चल रहा था और सामने एक बुजुर्ग अपने बच्चे के साथ हादसे का शिकार हो गया जिससे आनन फानन में मंच से ही दौड़कर जनप्रतिनिधियों ने उठाया। यह नेशनल हाईवे की स्थिति बन चुकी है। युवा कांग्रेस के ब्लॉकध्यक्ष ऋषभ ठाकुर ने कहा कि नेशनल हाईवे का नाम बदलकर मौत का हाइवे कर देना चाहिए।


इस प्रदर्शन मे जिला युकां अध्यक्ष मनीष निर्मल, ब्लॉक अध्यक्ष लछू साबले, जिला पंचायत सदस्य सुशीलाभंडारी, पूर्व मंडी अध्यक्ष अवध चुरेन्द्र, महामंत्री उपेंद्र मिश्रा, रवेन्द्र मांझी, राजु पोटाई, चाणक्य मेरिया, सरपंच सुखू राम मंडावी, राम दास जाडे, शुकलाल उसेंडी, युकां ब्लॉक अध्यक्ष ऋषभ ठाकुर, सदा राम कोमरे, सुरेश गंधर्व, सदित सिह, नवलू तुलावी, बिन्दा काचलामे, राजकुमारी मंडावी, तनुज मंडल, मोनु मंडावी, अजित खान, सुजित बाला, देवा सारथी, सागर सिन्हा,निखिल यादव, नितेश दानी, कप्पी नुरेटी,अरिहंत जैन, छोटखान, डमरू पटेल व ग्रामवासी व कांग्रेस जन उपस्थिति थे।

ठेकेदार कन्हैया अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर की मांग
यूकांइयो ने नेशनल हाईवे 930 के ठेकेदार कन्हैया लाल अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर को लेकर ज्ञापन सौपा और एफआईआर करने को कहा लेकिन पुलिस प्रशासन व्दारा जांच की बात करने पर ग्रामीणों एवं कांग्रेसी मे बहस हो गया और सभी लोग मानपुर थाना मे बैठ कर एफआईआर करने के लिऐ नारे लगाते रहे फिर एएसपी पटेल के द्वारा समझाइश के बाद माहौल शांत हुआ।
*मानपुर से जिब्राईल खान की रिपोर्ट*