Newsछत्तीसगढ़

ग्राम हर्राटोला( कलार टोला) में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती का भव्य आयोजन..

भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती पर भव्य आयोजन — नम्रता सिंह हुईं शामिल, समाज की एकता और संस्कृति पर दिया बल

मोहला। ग्राम हर्रोटोला (कलारटोला) में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती के पावन अवसर पर समस्त कलार समाज पाना बरस क्षेत्र के तत्वावधान में एक दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, समाजजनों एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह शामिल हुईं। उन्होंने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की एवं समाज के वरिष्ठजनों से भेंट कर शुभकामनाएं दीं। नम्रता सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी का जीवन पराक्रम, धर्मनिष्ठा और समाज सेवा का प्रतीक है। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर समाज में एकता, सहयोग और संस्कार की भावना को मजबूत करना चाहिए।

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, युवाजन और महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया, जिसमें भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की पूजा एवं भजन संध्या का आयोजन भी हुआ।

समापन समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे — इस कार्यक्रम में — श्री रामहरीलाल जायसवाल, श्रीमती संगीता मिश्रा ,श्री कमल तापड़िया(मंडल अध्यक्ष), श्री लखन लाल कलामे (जिला पंचायत सदस्य, मोहला), श्री राजू डोंगरे, श्री भावेश ठाकुर, श्री मदन साहू, श्री चैतराम कोमरे, श्रीमती अनीता जायसवाल,श्री तेजलाल घावड़े (ग्राम सरपंच), श्रीमती नेमा बाई सिन्हा (उप सरपंच) श्रीमति इंद्रबाई कोमरे (जनपद सदस्य, मोहला एवं सर्व कलार समाज उपस्थित रहे।

पूरे कार्यक्रम का संचालन संयोजक मण्डल द्वारा किया गया तथा आयोजन की सफलता में कलार समाज के पदाधिकारीगण, युवा वर्ग एवं महिला मंडल का विशेष योगदान रहा।

अंत में समाज के वरिष्ठजनों द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया एवं भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा।

*मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट*

Back to top button
error: Content is protected !!