
भगवान सहस्त्रबाहु जयंती पर ग्राम दौड़के में सिन्हा कलार समाज का भव्य आयोजन
मोहला, 28 अक्टूबर 2025। ग्राम दौड़के में आज सिन्हा कलार समाज के महामंत्री श्री झनक सोनवानी जी के नेतृत्व में समाज के बंधुओं द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर गांव के समस्त कलार समाज के लोग एकत्र होकर भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा-अर्चना की तथा समाज की एकता और विकास के लिए मिलजुलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज अध्यक्ष श्री शिवशंकर लाड़े जी, उपसरपंच विश्वनाथ थलाल जी, दामोदर मेश्राम जी, अलखराम लाड़े जी, अमरित कुमार गाहने जी, संदीप कुमार दखने जी सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने भगवान सहस्त्रबाहु के जयकारे लगाकर समाज की समृद्धि, एकता और कल्याण की मंगलकामना की।
कार्यक्रम के दौरान समाज के पदाधिकारियों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि — हर वर्ष भगवान सहस्त्रबाहु जयंती इसी प्रकार पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाई जाएगी, ताकि आने वाली पीढ़ियों में समाज की गौरवशाली परंपरा और संस्कृति जीवित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित सभी सामाजिक बंधुओं ने सामूहिक भोज का भी आनंद लिया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
मोहला से — योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।