स्वर्गीय पिलादो गोटिया मालगुजार जी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

🌹स्वर्गीय श्री पिलादो गोटिया मालगुजार जी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि🌹
पूर्व विधायक संजीव शाह सहित भाजपा पदाधिकारियों ने दी अपनी उपस्थिति।
अंबागढ़ चौकी। ग्राम थुआडबरी निवासी, अंबागढ़ चौकी मंडल के प्रथम युवा मोर्चा अध्यक्ष, पूर्व जनपद पंचायत सदस्य स्वर्गीय श्री पिलादो गोटिया मालगुजार जी के दसघाट कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा और भावनाओं के वातावरण में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक, पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष श्री संजीव शाह जी ने उपस्थित होकर स्वर्गीय गोटिया जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि श्री गोटिया जी समाजसेवा और संगठन के प्रति समर्पण की जीवंत मिसाल थे। उनके योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा।



कार्यक्रम में ग्राम पटेल श्री दिलीप सिंह यादव, मंडल महामंत्री श्री विमल यादव, भाजपा कार्यकर्ता श्री देवानंद नेवरे एवं श्री दिलीप भारद्वाज सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने स्वर्गीय पिलादो गोटिया जी की पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
वक्ताओं ने कहा कि दिवंगत गोटिया जी ने सदैव संगठन को सशक्त करने, समाज में एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने में अपना अमूल्य योगदान दिया। उनके स्नेह, सेवा और सरल स्वभाव को भुलाया नहीं जा सकता
कार्यक्रम का समापन सामूहिक मौन रखकर एवं शांति पाठ के साथ किया गया।
चौकी से गजेंद्र मंडावी की रिपोर्ट