
जबरन प्रताड़ित करने और मार-पीट करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे दर्ज।
लोमेश कुमार यादव पिता स्वः दिलीप उम्र 19 वर्ष वार्ड न. 14 ग्राम मोहला, थाना मोहला, जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी (छ.ग.) का निवासी है। यह कि दिनांक 21.10.25 को रात्रि 8.30 से 9.00 बजे के बीच में अपने निवास में गोर्वधन पूजा के अवसर पर वार्ड के अन्य बच्चो के साथ फटाके फोड रहे थे, तभी थाना मोहला के सहायक उपनिरीक्षक तीज राम साहू जी दल बल के साथ हमारे मोहले में थाना के शासकीय वाहन से पहुंचे जिसे हम बच्चे लोग डर गए पश्चात उक्त अधिकारी द्वारा मुझे थाना ले जाया गया मुझे प्रताड़ित कर पट्टे से मारा गया व उक्त पुलिस वालो द्वारा मुझ पर आरोप लगाते हुए मुझसे मार-पीट करते हुए आरोप लगाया गया कि मैं मोनू वर्मों द्वारा संचालित नंदेश्वर गौ सेवा संस्था जहां में सदस्य होने के नाते मैं सेवा देता हूं के साथ मिल गौ तस्करी का कार्य करने का झूठा आरोप लगाया गया,


मैं व मेरे बाप दादा मोहला के ही निवासी है यदु बंशी हैं। सदियों से गौ सेवक हैं. गोवर्धन पूजा के प्रारंभ रात्रि के दिन उक्त पुलिस वालो के उक्त कृत से मोहल्ला, ग्राम, समाज, में मेरे व मेरे नंदेश्वर गौसेवा पूर्वजों की प्रतिष्ठा धूमिल हुई हैं चोट की वजह से मुझे शारे रिक पीड़ा हुआ है जिसका इलाज जारी है।
निवेदन है त्वरित करवाई की जाए।बहरहाल पुलिस विभाग इस पर क्या कार्यवाही करती है। यह समय बतलायेगा।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।