Newsअंबागढ़ चौकी

पूर्व विधायक संजीव शाह ने दी गोवर्धन पूजा एवं गौरा गौरी पूजा की शुभकामनाएं

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी –
जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव संजीव शाह ने गौ रक्षा के प्रतीक गोवर्धन पूजा एवं भगवान शिव-माता पार्वती की गौरा गौरी पूजा के पावन अवसर पर समस्त छत्तीसगढ़ वासियों तथा जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि—

“गोवर्धन पूजा एवं गौरा गौरी पर्व हमें पर्यावरण संरक्षण, पशु पालन और पारिवारिक सौहार्द का संदेश देता है। यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गौ-सेवा और प्रकृति के संरक्षण के आदर्श को स्मरण कराता है। आइए, हम सभी मिलकर गौमाता की सेवा करें और समाज में प्रेम, भाईचारा एवं सद्भावना बनाए रखें।”

संजीव शाह ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे इस शुभ पर्व को परंपराओं के अनुरूप श्रद्धा एवं उत्साह से मनाएं और प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने में सहयोग करें।

गौमाता की_जय

गौरागौरी की_जय

गोवर्धन_पूजा


संजीव शाह
पूर्व विधायक, पूर्व संसदीय सचिव
जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी।

*चौकी से गजेंद्र मंडावी की रिपोर्ट*

Back to top button
error: Content is protected !!