प्रथम नि:शुल्क नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा अम्बागढ़चौकी
✨ प्रथम निःशुल्क नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा – अम्बागढ़ चौकी ✨
शिक्षा ही वह दीपक है, जो अज्ञान के अंधकार को मिटाकर जीवन में उजाला भरता है।
इसी पवित्र उद्देश्य को लेकर ब्लॉक अम्बागढ़ चौकी के नियमित सहायक शिक्षक एवं “शिक्षा संकल्प टोली” के सदस्यों द्वारा एक अद्वितीय शैक्षणिक पहल की गई है।
📘 इस पहल के अंतर्गत आयोजित की जा रही है —
🏫 प्रथम निःशुल्क नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा
स्थान: स्वामी आत्मानंद विद्यालय, अम्बागढ़ चौकी
आयोजक: जनजाति विकास एवं उत्थान संगठन जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी
इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की उचित तैयारी और मार्गदर्शन उपलब्ध कराना है, ताकि वे बिना किसी आर्थिक बोझ के अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें।
🌱 विशेषताएँ:
पूरी तरह निःशुल्क परीक्षा
नवोदय स्तर के प्रश्नों पर आधारित पेपर
योग्य शिक्षकों द्वारा परीक्षा संचालन
चयनित विद्यार्थियों को मार्गदर्शन एवं सम्मान
यह प्रयास शिक्षा क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है, जो समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देगा।
📅 दिनांक: 18 अक्टूबर 2025
रिपोर्टिंग समय :दोपहर 12:30 बजे
🕗 परीक्षा समय: दोपहर 1:00 बजे 3 बजे तक
📍 स्थान: संस्कार विद्यालय, अम्बागढ़ चौकी
इस लिंक के माध्यम से पंजीयन अवश्य करें। https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdzGKaOs71acCJCHK-1DWyTCAM8AwKVuWr29UhtPEfE1RXg_A/viewform?usp=header
किसी भी प्रकार की सहायता हेतु संपर्क करें।
श्री नीलकंठ कोमरे 7987720019
श्री दिलीप खरे 9479032871
श्री मनोज कुमार चंद्रवंशी 9111610613
श्री सुरेंद्र पटेल 9669404479
श्री सुंदर सिंह मंडावी 8889705611
पंजीयन शुक्रवार तक अनिवार्यतः कर लेवें।
यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के लिये जिला पंचायत सदस्य सविता शोरी ने दी है।।
